राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) 2022 में बेस्ट ऑथर अवार्ड से नवाज़े जाएंगे राहुल रवैल

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) रिफ फिल्म क्लब द्वारा राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) का आठवां संस्करण 25 से 30 मार्च 2022 को आयोजित किया जाएगा और राजस्थान दिवस का जश्न भी मनाएगा। राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) के संस्थापक सोमेन्द्र हर्ष ने बताया कि इस वर्ष राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) में किताब "राज कपूर - द मास्टर एट वर्क" के लिए बेस्ट ऑथर अवार्ड से  फ़िल्म निर्देशक राहुल रवैल नवाज़े जाएंगे।

राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के आठवे संस्करण में इस बार पिक अ बुक के इनिशिएटिव " सिनेमा एंड बुक्स - अ बॉउंडलेस रिलेशनशिप" के तहत एक टॉक शो का आयोजन किया जाएगा। जिसमे इस किताब के माध्यम से राज कपूर के जीवन को और नजदीकी से देखा और समझा जा सकेगा। इस टॉक शो में राज कपूर की बायोग्राफी के लेखक राहुल रवैल और रणधीर कपूर मौजूद रहेंगे और दिलचस्प किस्सों के साथ दर्शको के साथ रू-ब-रू होंगे। 

"राज कपूर - द मास्टर एट वर्क" भारतीय सिनेमा के शोमैन राज कपूर की बायोग्राफी है। ये किताब उनके सहायक रहे निर्देशक राहुल रवैल ने लिखी है। इस किताब का फोरवर्ड  दिवंगत लीजेंड राज कपूर  के बेटे रणधीर कपूर ने लिखा है।  राहुल रवैल ने अपना करियर राज कपूर के सानिध्य में ही शुरू किया था। वह राज कपूर से बहुत प्रभावित थे। राज साहब की जीवन यात्रा एक कलाकार के रूप में और एक फिल्मकार के रूप में बहुत शानदार रही है और वह काफी समय से राज कपूर के बारे में गहराई से दुनिया को बताना चाहते थे।  राहुल रवैल ने कहा कि शुरुआत में इस बायोग्राफी को लिखने का आइडिया अपूर्व असरानी द्वारा सुझाया गया था। अपूर्व 'क्रिमिनल जस्टिस: बिहाइंड क्लोज्ड डोर्स' के लेखक हैं। 

राज कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री में 40 साल बिताए थे और अभिनय के अलावा, उन्होंने कैमरे के पीछे एक निर्देशक की भूमिका भी बखूबी निभाई थी। उन्होंने 1947 में मधुबाला के साथ ‘नीलकमल’ में लीड रोल से शुरूआत की थी। इसके तुरंत बाद, उन्होंने 1948 में फिल्म ‘आग’ के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की जिसमें उन्होंने अभिनय भी किया था। फिल्म में उनके साथ शशि कपूर और नरगिस भी थे। उन्होंने ‘बरसात’, ‘आवारा’, ‘श्री 420’, ‘मेरा नाम जोकर’ जैसी कई आइकोनिक फिल्मों में भी काम किया है। उन्हें उनकी फिल्मों- ‘बूट पोलिश’ और ‘आवारा’ के लिए दो बार कान्स फिल्म फेस्टिवल  में नॉमिनेट किया गया था।

रिफ फिल्म क्लब के मैनेजिंग ट्रस्टी एवं राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक सोमेन्द्र हर्ष एवं अंशु हर्ष ने बताया कि "इस वर्ष राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) का आठवां संस्करण 25 से 30 मार्च तक जोधपुर मे आयोजित किया जाएगा। क्लोजिंग सेरेमनी , रिफ अवार्ड नाईट 2022 का भव्य आयोजन 30 मार्च 2022 को राजस्थान दिवस के उपलक्ष पर जोधपुर मे आयोजित किया जायेगा " राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) के इस आठवें संस्करण मे शार्ट , डाक्यूमेंट्री , एनीमेशन एवं म्यूजिक एल्बम फ़ेस्टिवल की वेबसाइट डब्लूडब्लूडब्लू डॉट रिफ जयपुर डॉट ओआरजी पर जा कर सबमिट की जा सकती है और फ़िल्मफ्रीवे द्वारा भी की जा सकती है। फ़िल्म सबमिट करने की अंतिम डेडलाइन 28 फ़रवरी 2022 है।

रिपोर्ट :- आशा पटेल   


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments