मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
उत्तर प्रदेश (संस्कार सृजन) भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री एवम एटा विधानसभा के प्रवासी प्रभारी गुड्डू सैनी ने कहा की यूपी में सुशासन ,बहिन ,बेटियो की सुरक्षा के नाम पर भाजपा दुबारा सत्ता में काबिज होगी।
एटा सदर विधानसभा में राजस्थान प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर प्रवासी प्रभारी के तौर पर किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री सैनी ने एटा सदर विधानसभा क्षेत्र के छह भाजपा मंडल ,एवम 80 शक्ति केंद्रो के 423 बूथों पर जाकर पन्ना प्रमुख एवम लाभार्थियों से व्यक्तिगत मिलकर भाजपा के पक्ष में प्रचार कर रहे है।
क्षेत्र की जनता केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा जरूरतमंदों को प्रधानमंत्री आवास योजना ,मुफ्त राशन योजना से आमजन खुश है , वही योगी जी की बुलडोजर सरकार में गुंडागर्दी खत्म हुई वही योगी राज में बहिन बेटी सहित आमजन सुरक्षित है |
सैनी ने कहा की निश्चित रूप से एटा सदर सहित जिले की चारो विधानसभा , मलाहर ,जलेसर ,ओर अलीगंज में कमल खिलेगा वही यूपी में सुराज,सबका साथ ,सबका विकास, प्रवास प्रभारी गुड्डू सैनी ने प्रत्याशी विपिन भाई के साथ घर-घर संपर्क करके भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की गुड्डू सैनी भारतीय किसान मोर्चा के राजस्थान के प्रदेश मंत्री हैं सैनी लगातार 1 महीने से यूपी में कमान संभाले हुए हैं साथ ही भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश महामंत्री कुलदीप धनकड़ भी मजबूती के साथ यूपी चुनाव में घर घर प्रचार में लगे हुए हैं भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की |
गौरतलब है कि गुड्डू सैनी शाहपुरा के निवासी है सैनी भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर लगातार तीन बार पार्षद भी रह चुके | सैनी ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय कार्यकारिणी मैं भी है | फिलहाल भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री का दायित्व गुड्डू सैनी के पास है | गुड्डू सैनी संगठन में विभिन्न पदों पर अपनी सेवा दे चुके एवं विभिन्न राज्य में चुनाव प्रचार में भी गुड्डू सैनी पार्टी की तरफ से जाते रहते हैं | यूपी में गुड्डू सैनी शाक्य ,कुशवाह ,मौर्य ,सैनी, समाज के बोट भाजपा के पक्ष में देने की अपील कर रहे हैं |
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.
इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.
0 Comments