मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) जब तमाम देश में जनता की आवाज़ को मुखर करने वाला मीडिया का बड़ा तबका दरबारी पत्रकारों से लबरेज़ हो । लेखक और कवि बेख़ौफ़ लेखन से भयभीत हों ।विपक्ष की बोलती बंद हो । निडरता से काम करने वाले अधिकारियों की रूह में कंपन हो । उनके ऊपर ,सी बी आई, ई डी की तलवार टंगी हो, सामाजिक कार्यकर्ता जेल के अंदर ज़मानत को तरस रहे हो । तब देश के महाराष्ट्र में तीन तिलंगों की सरकार बनना । उसमें भाजपा के एक धड़े का निकलना,मुख्यमंत्री बनना एक बड़ी उपलब्धि है ।
इससे बड़ी बात जस्टिस लोया कांड की जांच का बीड़ा उठाना है । इन सब स्थितियों में' इकोनामिक्स टाईम्स 'के मंच पर तमाम उद्योग जगत की नामी गिरामी हस्तियों के बीच जहां अमित शाह,निर्मला सीतारमण,पीयूष गोयल जैसे भारत-सरकार के मंत्री मौजूद हों वहां बजाज समूह के चेयरमैन राहुल बजाज ने जब ये कहा -" कि देश में डर का माहौल है कोई भी बोलने से डरता है ।उन्होंने मॉब लिंचिंग, गांधी के हत्यारे को महिमामंडित करने पर भी आपत्ति दर्ज कराई। उन्होंने कहा की उद्योगपति भी आजकल डरे हुए हैं यहां तक कि उनके मुनाफे में हुई कटौती पर भी नहीं बोलते ।"तब उपस्थित तमाम लोग और उद्योगपति बगलें झांकते रह गए |
हालांकि अमित शाह ने इसे गलत करार दिया । निर्मला सीतारमण ने उनके विरोध को राष्ट्रहित का नुक़सान बताया । इससे भी आगे बढ़कर हरदीप सिंह पुरी ने तो अनुशासन की कमी माना और उनके विचारों को फेंक न्यूज बताया ।और तब से उन्हें टोल किया जा रहा है उन पर हमले शुरू हो गये हैं । कोई उन्हें कांग्रेस पार्टी से जोड़ कर देख रहा है तो कोई उन्हें गांधी, नेहरू का अंध भक्त कह रहा है । जबकि वास्तविकता यह है कि उनके पूर्वज जमनालाल बजाज नमक सत्याग्रह में बापू के साथ थे । गांधी जी ने कानून तोड़कर जो नमक बनाया था वो 1600 रुपए में बजाज जी ने खरीद लिया था । वह नमक उनके खानदान की हर बूंद में है और नेहरू जी ने राहुल नाम दिया । लेकिन यह भी याद रखना चाहिए ये परिवार कभी सच कहने से डिगा नहीं । परिवार ने इंदिरा जी के आपातकाल की खुलकर आलोचना की,संजय गांधी की भी आलोचना की गई ।उस दौरान भी उनके दफ्तरों पर छापे पड़े ।कहने का आशय यह कि उनके परिवार ने लोकतांत्रिक मूल्यों का ख्याल रखा ।आज भी जब सब भयभीत थे तब उनने ख़ामोशी तोड़कर स्वस्थ परम्परा का निर्वहन किया ।
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.
इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.
0 Comments