हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कोटा रहा बंद कैंडल मार्च

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

कोटा (संस्कार सृजन) कोटा स्टेशन क्षेत्र में भाजपा के पदाधिकारियों ने परिधि जैन के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर लेकर भीमगंजमंडी थाने के सामने से होते हुए स्टेशन मुख्य बाजार में कैंडल मार्च निकाला। जिसमें बड़ी संख्या में मातृशक्ति और सामाजिक लोग शामिल हुए।

कोटा बंद में होलसेल व्यापार महासंघ हाडोती संभाग अध्यक्ष पंकज बागड़ी ने बताया कि व्यापारी पुत्री के हत्यारे की अभी तक गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध स्वरूप  होलसेल व्यापार महासंघ ने पूरा बाजार  पुराने कोटा को पूर्णतया बंद करवाया।  

होलसेल व्यापार संघ के चमन जेसवानी, रमेश राय, पुरानी सब्जी मंडी अध्यक्ष पवन दुआ, विजय मार्केट व्यापार संघ अध्यक्ष सौभाग मल जैन, अजीत जैन, रामपुरा बर्तन बाजार अध्यक्ष गोपाल कसांडिया, अग्रसेन बाजार अध्यक्ष संतोष जैन, महेंद्र काकरिया शिवाजी बाजार महासचिव हेमंत गर्ग, टिंबर मार्केट अध्यक्ष नवीन, गांधी चौक से राजकुमार जैन, बजाज खाना से प्रदीप भाटिया, होलसेल व्यापारियों ने कोटा बंद के समर्थन में बाजारों का निरीक्षण किया। जिस दिन घटना हुई थी | रविवार को भी एवं सोमवार को भी पूर्णतया पूरे दिन बंद रखा था। 

संभाग अध्यक्ष बागड़ी ने कहा यदि अपराधी शीघ्र गिरफ्तार नहीं होगा तो कोटा को अनिश्चितकालीन बंद कर दिया जाएगा एवं संभाग के कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़ जिले के व्यापारी भी दुकाने बंद रखेंगे। इससे पहले गुरुवार शाम को जगदीश जिंदल,आशा चतुर्वेदी, सुनीता सांवरिया, लक्ष्मी शर्मा, रेखा शर्मा, नीतू सिंह, कुलदीप और भाजपा  कार्यकर्ता के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई।

रिपोर्ट : विजेंद्र सिंह दायमा


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments