हिन्दी फिल्म "ऑक्सीजन दी आईकॉनिक ट्रुथ " का गाना रिलीज

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) राजस्थान के जाने माने फिल्मकार बादल झरवाल की मोस्ट अवेटेड हिंदी फिल्म "ऑक्सीजन दी आईकॉनिक ट्रुथ" का एक विशेष गीत "अरे लाती है रंग मेहनत बंदे तू मेहनत करता जा" वर्ल्डवाइड Dhuma & Badal official यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया । 

फिल्म निर्देशक ने बताया कि इस फिल्म के कुल तीन पार्ट्स में से दो पार्ट्स बन चुके हैं और जो अगले दो तीन महीनों में एक के बाद दूसरे के रूप में रिलीज होने जा रहे हैं । बादल झरवाल के साथ इस फिल्म में मुख्य अभिनेत्री के रूप में गुर्जर समाज की नवोदित प्रतिभावान अभिनेत्री निष्ठा डागूर डबल रोल निभाते हुए बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है। 

अन्य कलाकारों के रूप में बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता में शामिल धनंजय सिंह, सुभाष सेठ, हितेश धींगरा, चन्द्र भान सिंह, चन्द्र कटारिया, मोहन शर्मा, सत्यनारायण टेलर, राखी शुक्ला, आदि के साथ दीपा चौधरी, पृथ्वी सिंह मांजू, मास्टर विवान मीना, ओमप्रकाश रछोया, अस्मिता, मीनाक्षी शर्मा, नीतू सैनी, दिलीप सिंह नरूका, उमेश पंत, राजीव मिश्रा, सिकंदर चौहान, संतोष कंवर, मिली शर्मा, निशा सेठ, विकास शर्मा, रामचन्द्र मीना, राम शंकर भारद्वाज, राम प्रसाद बैरवा, अशोक मीना, रवि, बबली सैनी, धर्मदेव झा, मणिकांत झा, जगदीश प्रसाद, रंजीत वर्मा, गौतम देव, आदि कलाकारों ने अपने अभिनय के जलवे दिखाए हैं । 

इस फिल्म की कहानी, स्क्रीनप्ले, संवाद और सभी गीत स्वयं बादल ने लिखे हैं। और इस फिल्म का निर्देशन भी बादल ने ही किया है । म्यूजिक डी सुशांत, परमेश्वर लाल, योगेश चीलू और शिखा मयंक ने दिया है। जबकि गीतों को स्वर दिया है टी सीरीज म्यूजिक कम्पनी के जाने माने प्ले बैक सिंगर राजेश बीसन, रवि के. त्रिपाठी, अल्ताफ के साथ विकास विजयवर्गीय, पंकज, शिखा मयंक, गीता आदि ने । फिल्म के डीओपी बलजीत गोस्वामी और विकास सक्सेना रहे हैं । कोरियोग्राफी अश्वनी मास्टरजी ने की है तो मैकअप हर्षत शर्मा और पंकज सेन ने किया है। हेयर ड्रेसर ममता अग्रवाल और चेष्टा ने किया है । फिल्म की एडिटिंग अनामिका मैम और प्रवेश सक्सेना ने की है । 


यह फिल्म रणवीर कपूर और संजय दत्त स्टार्र फिल्म शमशेरा के सामने रिलीज होने जा रही है । फिल्म का ट्रेलर भी अगले सप्ताह रिलीज होने जा रहा है । इस फिल्म की सम्पूर्ण शूटिंग रंगीले राजस्थान की खूबसूरत लोकेशन्स पर की गई है । ये फिल्म वर्ल्डवाइड सिनेमा के सम्पूर्ण इतिहास की ऐसी फिल्म बनने जा रही है जिसके तीनों पार्ट्स एक ही कलैण्डर वर्ष ( सन् 2022 ) में रिलीज होने जा रहे हैं । 


इस फिल्म की मूल कहानी आदिवासी मीना जनजाति की ऐतिहासिक यादों पर आधारित एक ऐसी प्रेम-कथा है जिसका ना कोई आदी जानता है और ना ही कोई अंत ।  दर्शकों को इस फिल्म में एक दम लीक से हटकर एक नई कहानी देखने को मिलेगी और इस फिल्म के निर्देशक, लेखक, अभिनेता और गीतकार बादल झरवाल का तो स्पष्ट कथन है कि यह फिल्म बड़े से बड़े बैनर और बड़े से बड़े स्टार व निर्देशक की फिल्म के सामने बेधड़क रिलीज होने को बेताब है । इसी बात से हम सोच सकते हैं कि यह फिल्म बॉलीवुड के इतिहास में मील का पत्थर साबित हो सकती है।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments