विधायक रामलाल शर्मा ने कर्जमाफी को लेकर सरकार को घेरा

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने कर्जमाफी को लेकर राजस्थान सरकार को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस द्वारा झूठी कर्जमाफी की घोषणा के बाद अब प्रदेश के गरीब किसानों की जमीन नीलाम होने के कगार पर पहुँची है |

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि जब से प्रदेश के अंदर यह चर्चा शुरू हुई है कि सरकार राष्ट्रीयकृत बैंकों से भी सेटलमेंट के माध्यम से 10% राशि राज्य सरकार द्वारा वहन करने और 90% राशि बैंक अगर माफ करने के लिए तैयार है तो ऐसे किसानों का ऋण माफ करने का काम हम करेंगे। तभी से संपूर्ण प्रदेश के अंदर जितने भी राष्ट्रीयकृत बैंक थे और जिन किसानों के ऋण बाकी था, उन सब किसानों की जमीन अब नीलाम होने के कगार के ऊपर है। उन सब किसानों के अब नोटिस जाना शुरू हो गया है और नोटिस आने के साथ-साथ जो समयावधि दी गई थी उस समयावधि के बीत जाने के बाद उपखंड अधिकारियों के द्वारा उन किसानों की जमीनों को नीलाम करने की एक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और इसी तरीके से थानागाजी, दोसा और जयपुर जिले के अंदर भी विभिन्न उपखंड अधिकारी स्तर पर जमीन नीलाम की जा रही है। 

मेरी विधानसभा क्षेत्र के अंदर भी 53 लोगों की जमीन नीलाम करने की उपखंड अधिकारी ने संबंधित पटवारी को निर्देशित किया गया है। इस संपूर्ण घटनाक्रम से यह लग रहा है कि राजस्थान के अंदर कर्ज माफी जो कांग्रेस पार्टी के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा 10 दिन के अंदर करने की बात कही गई थी, वह सारी की सारी बात असत्य साबित हुई है। अब प्रदेश के मुख्यमंत्री किसानों की जमीन जो नीलाम हो रही है, उन किसानों की जमीन को बचाने का काम करे। 

मैं मेरी विधानसभा क्षेत्र के बारे में इतना जरूर कह दूं कि बैंक, प्रशासन और भूमाफिया इन तीनों की मिलीभगत के आधार पर गरीब किसान की जमीन को अगर किसी ने बोली लगाई या खरीदने की कोशिश की तो उचित नहीं होगा। क्योंकि भूमाफिया गरीब किसान की जमीन को ओने-पौने दामों में नीलाम कर उसे घर से बेघर करने की साजिश रची जा रही है, जो अनुचित है और गलत है।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments