बगवाड़ा में कल होगा विशाल रक्तदान शिविर और नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन

 जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

आमेर / जयपुर (संस्कार सृजन) जयपुर जिले के बगवाडा स्थित स्व. श्रीमती कमला देवी जाँगिड़ फाउंडेशन द्वारा स्व. श्रीमती कमला देवी जाँगिड़ धर्मपत्नी श्री ओमप्रकाश जाँगिड़ की द्वितीय पुण्यतिथि पर कल बगवाड़ा में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर और नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा |

फाउंडेशन के संरक्षक ओमप्रकाश जाँगिड़ ने बताया कि डेंगू, वायरल बुखार और अन्य मरीजों के उपचार के लिए ब्लड बैंकों में हो रही रक्त की कमी को देखते हुए कल स्वेच्छिक विशाल रक्तदान शिविर के साथ  नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर भी आयोजित किया जाएगा। शिविर में रक्तदाताओं को हेलमेट, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

शिविर में एकत्रित रक्त मरीजों के इलाज में रक्त की कमी की आपूर्ति करेगा | फाउंडेशन ने ब्लड हेल्पलाइन नंबर +91 98875 01236 जारी कर रखा है | इस नंबर पर कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति सम्पर्क कर सकता है।

श्याम जांगिड ने बताया कि रक्तदान के प्रति युवाओं में काफी संकोच था, जो अब खत्म होने लगा है। काफी संख्या में युवा जरूरतमंदों के हित में रक्तदान करने के लिए आगे आने लगे हैं और इंसानियत की मिसाल पेश कर रहे हैं। इतना ही नहीं रक्तदान करने वाले युवा अन्य लोगों को भी प्रेरित करने में जुटे हुए हैं। रक्तदान के प्रति फाउंडेशन टीम का प्रयास अब रंग दिखा रहा है। 

फाउंडेशन द्वारा परिवर्तन कैंपेन के तहत सर्व समाज के अंदर जनजागरूकता हेतु रक्तदान शिविर, गौ सेवा,बीमार एवं घायल पशु पक्षियों का उपचार, सार्वजनिक स्थानों पर बैठने के लिए सीमेंटेड कुर्सियों की व्यवस्था, जन सहायता, पौधारोपण आदि कार्यक्रम किए जाते रहे हैं।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments