एक्ट्रेस शमा सिकंदर ने अपनी तस्वीरों से बढ़ा दिया सोशल मीडिया का पारा

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

मुंबई (संस्कार सृजन) टीवी एक्ट्रेस शमा सिकंदर काफी वक्त से एक्ट्रेस फिल्मी पर्दे से दूर हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती रहती हैं। एक बार फिर एक्ट्रेस अपने हॉट और बोल्ड अंदाज को लेकर चर्चा में हैं। 
उन्होंने सोशल मीडिया पर अब अपनी बिकिनी तस्वीर शेयर की है, जिसमें शमा सिकंदर का परफेक्ट फीगर देखने को मिल रहा है। साथ ही उनके हॉट और बोल्ड अंदाज को देख फैंस जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। इस तस्वीर में एक्ट्रेस नियॉन कलर की बिकिनी में बोल्ड पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं। तस्वीर में उन्होंने बिकिनी के साथ हैट भी पहनी हुई है। इसके साथ शमा सिकंदर ने प्रिंटेड श्रग भी कैरी किया हुआ है।
इस पूरे लुक में अभिनेत्री का हॉट और बोल्ड अंदाज देखते ही बन रहा है। उन्होंने लिखा, 'हम दिन याद नहीं रखते लम्हें याद रखते है....।' अपनी बोल्ड तस्वीरों के चलते अक्सर सुर्खियों में रहने वाली शमा सिकंदर कई बार ट्रोल हो चूकी हैं। आपको बता दें 14 साल की उम्र में उन्होंने अपने कर‍ियर की शुरुआत की थी।
 

गौरतलब है किअसल जिंदगी में वह काफी बोल्ड हैं। 2003 में सोनी टीवी के सीरियल ये मेरी लाइफ है से फेमस हुई थी।इसके बाद उन्होंने सीरियल 'बालवीर' में 'भयंकर परी' का किरदार निभाया था। शमा सिकंदर ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। करीब 5 साल पहले शमा बायपोलर डिसऑर्डर (एक तरह की मानसिक बीमारी) का शिकार थीं।

शमा के मुताबिक इस बीमारी से तंग आकर एक बार उन्होंने सुसाइड की कोशिश भी की थी। शमा ने 'ये मेरी लाइफ है' (2003), 'सेवन' (2011) और 'बालवीर' (2014) चुनिंदा सीरियल्स में काम किया हैं। उन्होंने फिल्म 'प्रेम अगन' (1998), 'मन' (1999), 'अंश' (2002), 'धूम धड़ाका' (2008) में भी एक्टिंग की है।

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments