ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता के लिए पिंक रिबन रन का हुआ आयोजन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) रितिका मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा ब्रेस्ट कैंसर की जागरूकता हेतु जयपुर में पिंक रिबन रन का आयोजन किया गया ।

पिंक रिबन रन जवाहर सर्किल से गौरव टावर फ्लाईओवर होते हुए वापस जवाहर सर्किल तक पहुंची । पिंक रिबन रन की कुल दूरी 4 किलोमीटर की थी जिसमें साईकिलिंग, दौड़ना एवं पैदल चलने की कुल तीन श्रेणियां थी ।

पिंक रिबन रन में साइकिलिंग में कुल 100 प्रतिभागी, दौड़ में 200 प्रतिभागी एवं पैदल चलने में 200 प्रतिभागी शामिल हुए । सुबह 6:00 बजे से 10:00 बजे तक चलने वाली पिंक रिबन रन में हर उम्र के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं प्रतिभागियों में उत्साह देखने को मिला |

कार्यक्रम की शुरुआत भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल के वरिष्ठ कैंसर विशेषज्ञ डॉ पवन अग्रवाल के उदबोधन से हुई । उन्होंने ब्रेस्ट कैंसर होने के कारणों, ब्रेस्ट कैंसर के शुरुआती लक्षणों एवं ब्रेस्ट कैंसर होने पर उसका उपचार एवं इसके बचाव के लिए रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा प्रतिभागियों के ब्रेस्ट कैंसर से संबंधित सवालों के जवाब एवं उनकी शंकाओं का समाधान किया ।

इसके बाद सवाई मानसिंह अस्पताल की त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ सरोज पुरोहित ने त्वचा के कैंसर के लक्षणों एवं उससे बचाव के तरीकों के बारे में बताया, साथ ही त्वचा कैंसर से संबंधित प्रतिभागियों के सवालों का जवाब भी दिया ।

कैंसर सरवाइवर एवं देश के जाने-माने आईटी विशेषज्ञ पवन झा ने कैंसर से बचाव के लिए स्वयं की इच्छा शक्ति, मनोबल, कैंसर की शीघ्र जांच एवं देश में कैंसर जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया । इसके बाद रितिका मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट की ट्रस्टी नेहा गुप्ता ने पिंक रिबन रन के बारे में एवं ट्रस्ट द्वारा ब्रेस्ट कैंसर की जागरुकता एवं शीघ्र निदान के लिए किए जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में बताया । 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने कैंसर विशेषज्ञ डॉ पवन अग्रवाल, डॉ सरोज पुरोहित, कैंसर सर्वाइवर आईटी विशेषज्ञ पवन झा एवं पिंक रिबन रन के मुख्य मार्गदर्शक मुकेश मिश्रा एवं आयोजक अंकुर गुप्ता एवं भास्कर सिंगल का सम्मान किया ।


पिंक रिबन रन में साइकिल रेस के विजेताओं को वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रतन लाल गोदारा ने सम्मानित किया, पिंक रिबन रन में दौड़ के विजेताओं को वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी देवाराम सैनी ने सम्मानित किया एवं पिंक रिबन रन में पैदल चाल के विजेताओं को वरिष्ठ शिक्षाविद प्रोफेसर नवीन माथुर ने सम्मानित किया ।


ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रोफेसर अशोक अग्रवाल एवं सचिव प्रोफेसर कृष्णा गुप्ता ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत शाल ओढा एवं फूलों का गमला भेंट कर किया ।

कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के आयोजक अंकुर गुप्ता एवं भास्कर सिंगल ने कार्यक्रम में शामिल हुए समस्त प्रतिभागियों, डॉक्टरों, अतिथियों, मीडिया एवं अन्य सहयोग कर्ताओं को धन्यवाद दिया ।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments