श्री राजपूत सभा चौमूं ने किया नाथाजी जयंती पर रक्तदान शिविर एवं वीरांगना सम्मान समारोह

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) श्री राजपूत सभा चौमूं के तत्वाधान में नाथाजी जयंती पर रक्तदान शिविर एवं वीरांगना सम्मान समारोह का आयोजन किया गया | कार्यक्रम का शुभारम्भ वीर नाथाजी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया | साथ ही प्रथम सीडीएस विपिन रावत  को भी श्रद्धांजलि दी गई |

समारोह के मुख्य अतिथि श्री राजपूत करणी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने समाज को एकजुट होकर सभी समाजों को लेकर देश को आगे बढ़ाने की बात कही |

समारोह में अंजनी हनुमान धाम मंदिर हाड़ोता के महंत हरिकृष्णदास ग्वालिया बाबा ने सभी उपस्थित लोगों को आशीर्वाद दिया । 

विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री राजपूत सभा चौमूं की संरक्षिका और स्टार फाउंडेशन अध्यक्ष रुक्षमणी कुमारी , शौर्य चक्र विजेता कर्नल बजरंग सिंह तंवर, चौमूं पुलिस उप अधीक्षक राजेंद्र सिंह निर्माण , मोरीजा सरपंच मंगल चंद सैनी, बुधराज सिंह शेखावत, नेत्री मंजू चौहान, चंद्रकला नागौरी,श्रवण सिंह शेखावत, हनुमंत सिंह राठौड़, सुशीला शर्मा, कन्हैया लाल सैनी (गोसेवक), वीर शहीद रोहिताश लांबा की माताजी घीसी देवी लांबा, वीरांगना मोहन कवर , प्रियंका कंवर ,मोरीजा गढ़ की माजीसा कमला कंवर आदि ने शिरकत की |

सभा अध्यक्ष रिटायर्ड कैप्टन पृथ्वी सिंह नाथावत ने बताया कि कार्यक्रम में 65 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ। वृद्धजन ,वीरांगनाओं, सैनिकों ,पूर्व सैनिकों एवं समाज के वरिष्ठ जनों का सम्मान किया गया। रक्त दाताओं को प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह व हेलमेट देकर सम्मानित किया गया । साथ ही एनसीसी कैडेट्स को भी प्रमाण पत्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर श्री राजपूत  सभा चौमू  के संरक्षक हनुमान सिंह राठौड़,मंत्री भैरू सिंह नाथावत, कोषाध्यक्ष जंग बहादुर सिंह ,कार्यकारिणी के सदस्य उमाशंकर सिंह, मानसिंह, सुमेर सिंह, महिपाल सिंह , विक्रम सिंह नाथावत, नरेंद्र सिंह नाथावत, रविंद्र सिंह नाथावत, भूपेंद्र सिंह नाथावत, विजय सिंह नाथावत, मनमोहन सिंह नाथावत, जयसिंह रावत, प्रेम सिंह , हीरा सिंह नाथावत,विजय सिंह नाथावत, मनमोहन सिंह नाथावत ,नरेंद्र सिंह नाथावत एवं सर्व समाज के लोगों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया। 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments