क्या 50 लोगों के बीच में ही मनाई जाएगी नगरपालिका चौमूं के कांग्रेस बोर्ड की वर्षगांठ ?

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) क्या नगरपालिका के 1 साल बेमिसाल कार्यक्रम में होगी कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना या चेयरमैन विष्णु कुमार सैनी करवाएंगे पालना | क्या 50 लोगों के बीच में ही मनाई जाएगी नगरपालिका चौमूं के कांग्रेस बोर्ड की वर्षगांठ ?

आपको बता दें कि चौमूं नगरपालिका में कल 15 जनवरी को प्रातः 9 बजे नगर पालिका परिसर में कांग्रेस बोर्ड का 1 साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर "1 साल बेमिसाल" कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा | जबकि आज चौमूं उपखंड में 37 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं | सामोद पुलिस थाने के 3 पुलिसकर्मी, मंडा पीएचसी और ईटावा भोपजी पीएचसी का 1-1 मेडिकल स्टाफ भी पॉजिटिव आया है।

जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के खेल मंत्री अशोक चांदना मुख्य अतिथि के रुप में और पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी, पार्षद गण, सरपंच गण,पदाधिकारी व कांग्रेस कार्यकर्ता शिरकत करेंगे | इस दौरान रक्तदान शिविर, काव्य उत्सव और बुजुर्गों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा | नगरपालिका चेयरमैन विष्णु कुमार सैनी 1 साल में चौमूं  नगर पालिका द्वारा किए गए विकास कार्यों को जनता के सामने रखेंगे |

कांग्रेस बोर्ड के 1 साल पूर्ण होने पर समारोह आयोजित करने का अधिकार बनता है, लेकिन राज्य सरकार की कोरोना गाइडलाइन के अनुसार किसी भी प्रकार के सार्वजनिक, सामाजिक,राजनीतिक समारोह के आयोजन में नगर पालिका क्षेत्र में 30 जनवरी 2022 तक सिर्फ 50 लोगों के सम्मिलित होने की अनुमति दी गई है | आयोजन से पूर्व इसकी सूचना डीओआईटी द्वारा बनाए गए ऑनलाइन वेब पोर्टल या 181 पर देनी होती है | इस आयोजन के आयोजन कर्ताओं द्वारा इसकी पालना सुनिश्चित करनी होगी | समारोह आयोजन के दौरान सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने और कोविड उपयुक्त  व्यवहार - जैसे डबल डोज वैक्सीनेशन, फेस मास्क पहनना, नो मास्क नो एंट्री, स्क्रीनिंग एवं स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन की पालना सुनिश्चित किया जाना जरूरी है |

अब सवाल ये उठता है की क्या 50 लोगों में ही मनाई जाएगी कांग्रेस बोर्ड की वर्षगांठ ? क्योंकि गाइडलाइन के अनुसार तो सिर्फ 50 लोग ही इस समारोह में शामिल हो सकते हैं या फिर 13 जनवरी को चेयरमैन के जन्मदिन पर कोरोना  लाइन की अवहेलना की गई थी वैसा ही नजारा देखने को मिलेगा ? क्या खेल मंत्री अशोक चांदना देंगे कोरोना संक्रमण को फैलाने की अनुमति ? 

हमारे संवाददाता ने कार्यवाहक एसडीएम हर्षित वर्मा से नगर पालिका द्वारा आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम की अनुमति को लेकर बात करने की कोशिश की तो उन्होंने व्हाट्सएप पर कोरोना गाइडलाइन भेज दी | 

गौरतलब है की कल चेयरमैन विष्णु कुमार सैनी ने अपने जन्मदिन समारोह के दौरान कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियाँ उडाई थी | 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments