द वॉरियर्स इलेवन ने जीता MBM T-20 कॉरपोरेट कप

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) विकास मीणा और शान पटेल की सलामी साझेदारी के दम पर द वॉरियर्स इलेवन ने फाइनल मुकाबले में हाई वोल्टेज को 3 विकेट से हराकर माँ भगवती मेमोरियल टी -20 कॉर्पोरेट कप 2021 (MBM T-20) अपने नाम कर लिया है। 

मां भगवती संस (माँ का परिवार ग्रुप) द्वारा आयोजित, जयपुर के लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी पर खेले गए इस फाइनल मुकाबले में हाई वोल्टेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए यतीश भारद्वाज के 70 रन की मदद से 20 ओवर में 213 रन का विशाल स्कोर बनाया, जिसे वॉरियर्स इलेवन ने 19.3 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। विकास मीणा ने 23 गेंद में 67 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 5 गगनदायी छक्के शामिल है। शान पटेल ने 27 गेंद में 52 रन (6 चौके, 3 छक्के) और 2 विकेट लिए। शान पटेल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

हाई वोल्टेज से मिले 214 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी द वॉरियर्स इलेवन की शुरुआत काफी धमाकेदार रही। विकास मीणा और शान पटेल की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 7.2 ओवर मे 115 रन बना डाले। विकास के आउट होते ही मध्यम क्रम लड़खड़ा सा गया। केके 0, शान 52, रमेश 5, रविकांत 7 और मनोज 0 के लगातार आउट होने के बाद द वॉरियर्स इलेवन पर खतरे के बादल मंडराने लगे थे। इसी बीच कप्तान दिलीप ने धर्मेंद्र के साथ मिलकर द वॉरियर्स इलेवन को जीत दिलाई।

टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि डॉ जोशी ने विजेता व उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह दिए। टूर्नामेंट के बेस्ट बैट्समैन रितेश भारद्वाज, बेस्ट गेंदबाज ओजस, बेस्ट फील्डर महेश और धर्मवीर रहे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments