धारावाहिक "म्हारी गलती कोनी" का प्रसारण डीडी राजस्थान पर कल से

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) निमावत हर्बल प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले निर्मित धारावाहिक "म्हारी गलती कोनी" का प्रसारण डीडी राजस्थान पर कल से प्रत्येक रविवार को शाम 6 बजे से होने जा रहा है। धारावाहिक म्हारी गलती कोनी का पुनः प्रसारण प्रत्येक सोमवार को सुबह 9:30 बजे होगा। प्रेस वार्ता में रालोपा प्रदेश महामंत्री छुट्टन यादव और पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने प्रदेशवासियों को इस सीरियल को अधिक से अधिक सपोर्ट करने की अपील की |

म्हारी गलती कोनी धारावाहिक के निर्देशक बी एल मान ने चौमूं स्थित ओसियन ब्लू में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि यह धारावाहिक राजस्थानी कला, संस्कृति एवं राजस्थानी भाषा को जन - जन तक पहुंचाने का प्रयास है । धारावाहिक में सामाजिक घटनाओं को बहुत ही मनोरंजक एवं हास्य में पिरोया गया है। यह धारावाहिक संपूर्ण परिजनों के साथ बैठकर देखने योग्य है ।धारावाहिक की शूटिंग राजस्थान के ग्रामीण अंचलों में की गई है।


निर्माता डॉ अशोक निमावत तथा सह निर्माता सुरेंद्र शर्मा है । ललित राज  सैनी द्वारा लिखित इस धारावाहिक के निर्देशक बीएल मान है तथा सह निर्देशिका दिवांशा अग्रवाल है । छायांकन मनोज झाला व पंछी शर्मा , संगीत निर्देशन शिखा मयंक शर्मा व मिस्टर साहनी तथा गीत पवन मिडढा ने लिखे हैं जिसे बाबू सिंह ने गाया है। संपादन नरेंद्र चौधरी व रितेश विश्वकर्मा ने किया है, रूप सज्जा बाबू भाई और वर्षा ने की है । 

धारावाहिक म्हारी गलती कोनी में मुख्य भूमिका मोनू शर्मा ,अंकिता योगी ,आकाश शर्मा, लोकेश सैनी ,अभी गोदारा, अवंतिका शर्मा,ममता अग्रवाल , श्योजी राम बिलपुरी, सुनील कुमावत, सजनी पारीक, कशिश शर्मा , डीके प्रजापत , आकाश मुरैना , निखिल चार्ली , अलीशा ,विकास ,संतोष ,मनीष ,संजय मारवाड़ी, धर्मराज ,कोमल ,प्रतिज्ञा, भवानी आदि ने निभाई है।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments