विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन ने ऊर्जा मंत्री को सौंपा ज्ञापन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन)आज राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल माननीय ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी से जयपुर स्थित उनके आवास पर मिला एवं विद्युत निगम के तकनीकी कर्मचारियों की समस्याओं के ऊपर विस्तृत चर्चा हुई। 

मुख्य मांग आरएसईबी का पुनर्गठन करते हुए इंटर डिस्कॉम स्थानांतरण नीति बनाने, कर्मचारियों का पद नाम परिवर्तित कर प्रमोशन करने,हार्ड ड्यूटी एलाउंस,2400 ग्रेड पे का नियुक्ति तिथि से लाभ देने आदि अन्य मांगों पर चर्चा हुई। 

मुख्यमंत्री से वार्ता करके अधिवेशन हेतु निर्धारित दिनांक तय करके हमें अवगत करवा दिया जाएगा। एसोसिएशन द्वारा जयपुर में बड़े पैमाने पर अधिवेशन हेतु तैयारी की जा रही है। जिसमें राजस्थान के पांचो  बिजली कंपनी के कर्मचारी हिस्सा लेंगे।

इस मौके पर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पृथ्वीराज गुर्जर, प्रदेश संगठन मंत्री अनिल चलका व प्रदेश संगठन मंत्री ओम प्रकाश कड़वासरा, प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, प्रदेश प्रवक्ता लखबीर सिंह सेखों एवं वीरेंद्र भरतपुर, प्रदेश सचिव मनीष बिश्नोई एवं अमर सिंह गुर्जर व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments