प्रांतीय बलाई समाज संस्था ने की ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा के परीक्षार्थियों के ठहरने की व्यवस्था

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) प्रांतीय बलाई समाज संस्था मुरलीपुरा, जयपुर के प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र सिंह खंडेलवाल के द्वारा 26, 27 व 28 दिसंबर को ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के ठहरने की सुविधा उपलब्ध कराई गई।  जिसमें संस्था में लगभग 650 से अधिक परीक्षार्थियों के ठहरने की उचित व्यवस्था की गई एवं 26, 27 व 28 दिसंबर को लगभग 3000 से अधिक लोगों से सम्पर्क किया और उनको संतोषपूर्ण जवाब दिया और सब की ठहरने की व्यवस्था करवाई गई।

प्रांतीय बलाई समाज संस्था के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह खण्डेलवाल के निवेदन पर सरस डेयरी डायरेक्टर चांदमल वर्मा एवं राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विनोद जाखड़ पधारे और समझाया गया कि आपको किस तरह से परीक्षा देनी है‌ एवं किस तरह जीवन में संघर्ष करना है। संस्था के अध्यक्ष महेंद्र सिंह खंडेलवाल द्वारा सभी परीक्षार्थियों को बताया गया कि आप जहां भी रहे इस तरह लोगों की मदद करें उन्हें प्रोत्साहित करें और जितना हो सके उनके लिए प्रयासरत रहें,  मदद करते रहें और ये भी बताया कि पिछले एक डेढ़ साल में हमारे चार हजार से ज्यादा परीक्षार्थी रुक कर गए है। अगर हम उसका आंकलन करे तो करोड़ों रुपए इन परीक्षार्थी के बचा दिए और सबको ये संदेश दिया कि मेरी इस मुहिम में साथ दे एवं सबको अग्रिम मंगल कामनाएं दी कि आप सभी जल्द ही इस परीक्षा को पास करके नौकरी लगे और अपने परिवार व समाज का भला करें। 

जयपुर में बाहर से आए हुए परीक्षार्थी जैसे बीकानेर, अलवर, भरतपुर, जोधपुर, सीकर एवं अन्य जगह पर सभी परीक्षार्थियों की व्यवस्थाएं करवाई गई। संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी बंशीधर रांगेरा, रामसहाय मेहरडा, फूलचन्द खंडेलवाल, राजेन्द्र कुमार दानोदिया, छाजूराम लाखीवाल,  राज्य स्तरीय अंबेडकर पुरस्कार से सम्मानित एडवोकेट महावीर प्रसाद जिंदल, उपाध्यक्ष मदनलाल दानोदिया, कोषाध्यक्ष गोपाल कृष्ण नैनावत, कार्यालय प्रभारी पवन कुमार बरवड़, मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र सिंह बबेरवाल, संगठन सचिव अरुण झोटवाल, संरक्षक महेश कालावत संरक्षक, मोहन लाल चौहान, रविन्द्र मलिंडा, जीतू चौहान, हरीश कुमार छत्रवाल, रतनलाल छत्रवाल, अर्जुनलाल बुनकर, सुभाष वर्मा चला, कैलाश परिहार जोधपुर, विकास बायला आदि मौजूद थे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments