अभी तक भी तरस रही है अनुदान को राजस्थानी फिल्म माँ : राज जाँगिड

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) राजस्थान सरकार द्वारा बनें कला एवं संस्कृति मंत्रालय में राजस्थानी भाषा कला व संस्कृति और फिल्मों को बढावा देने के लिए राजस्थानी फिल्मों को अनुदान देने की सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की भरसक कोशिश के बावजूद भी फिल्मों को अनुदान नहीं मिलना विभाग की कमजोर कार्यशैली को दर्शाता है । 

विगत वर्ष 2017 को फिल्म "माँ" प्रदर्शित होने से पूर्व ही अनुदान के लिए सरकार के सारे नियमो का अनुसरण करके फाईल प्रस्तुत की थी, जिस पर अभी तक भी कोई कार्यवाही नहीं की गई | यह राजस्थान की बहुत ही चर्चित फिल्म रहीं थी, क्योकि बाहुबली के सामने लगने वाली एकमात्र फिल्म माँ ही थी ।


इस फिल्म की खास बात यह रही की संदेशप्रद , सामाजिकता फिल्म माँ बनकर पहली फिल्म थी जो एशिया के नम्बर वन सिनेमा हाल राजमंदिर में दो सप्ताह तक रोजाना चार शो में चलकर एक इतिहास बनाया था और राजस्थान के कई सिनेमाओं में प्रदर्शित होकर स्कूलों के हजारों बच्चों एवं परिवारों को दिखाई गई । प्रदेश में माँ के प्रति जनजागरण चलाने वाली ,अपने माता पिता के करीब लाने वाली फिल्म माँ को आज तक भी अनुदान नहीं मिलना ,यह सिनेमा निर्माता का दुर्भाग्य है । 

फिल्म निर्माता एवं अभिनेता राज जाँगिड पिछले 40 सालों से हिंदी व राजस्थानी फिल्मों में अभिनय के साथ- साथ राजस्थानी सिनेमा को सदैव ऊंचाइयों पर ले जानें का बीड़ा उठाए हुए है और राजस्थानी फिल्मों का निर्माण करते रहे है | । आज जनसुनवाई के दौरान विभाग के मंत्री बी डी कल्ला से मिलकर अपनी बनाई गई फिल्म माँ का प्रीव्यू करने एवं अनुदान देने की मांग को लेकर पत्र सोंपा ।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004

Post a Comment

0 Comments