भूतेड़ा में प्रशासन गांवों के संग शिविर का हुआ आयोजन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) ग्राम पंचायत भूतेडा में प्रशासन गांवों के संग अभियान सरपंच गौरीशंकर नेतड की अध्यक्षता व एसडीएम राहुल जैन के सानिध्य में आयोजित हुआ। 

कार्यक्रम में सरपंच गौरी शंकर नेतड ने कहा कि प्रशासन गांव तक पहुंचा है, इसका लाभ भी लोगों को मिल रहा है | गांव के राजकीय विद्यालय को 51 साल में पहली बार 500 वर्गगज भूमि का पट्टा दिया गया | इस दौरान बीडीओ भागीरथ मल मीणा, ग्राम विकास अधिकारी जगपाल काजला, भवानी चौधरी व टीम ने आबादी भूमि के  59 परिवारों को पट्टे दिए |


तहसीलदार कृष्णा शर्मा, नायब तहसीलदार गिरधारी लाल पारीक व टीम के सहयोग से नामांतरण 157, शुद्धिकरण 186, नकल 387, प्रमाण पत्र 413, तकास्मे 6, रास्ते के प्रस्ताव 4, सीडीपीओ संतोष जैन व सुपरवाइजर शांता सोनी के सानिध्य में सरपंच गौरीशंकर नेतड ने भामाशाह के रुप में 8 टेबल, 8 कुर्सी, केन्द्र के लिए दी गई । जगदीश  द्वारा 1 अलमारी, कालूराम द्वारा 1 अलमारी ओम द्वारा, बड़ा बक्सा चंदाराम 1,  भामाशाह द्वारा 70 प्लेट 70 गिलास 70 चम्मच 3 पानी के केंपर 3 पोषाहार की बड़ी टंकी 4 दीवार घड़ी 9 टेबिल 15 बडी कुर्सी 40 बच्चों की कुर्सी 90 कोपी 3 बड़ी दरी आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भेट दी गई । 

इसी क्रम में भामाशाह द्वारा श्रीफल देकर 13 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई है । सहकारिता विभाग की ओर से माधो का बास ग्राम सेवा सहकारी समिति व्यवस्थापक हंसराज नेतड ने बताया कि आशादेवी मीणा, राजूदेवी बुनकर व मंजू यादव को नए सदस्य बनाकर ऋण वितरण किया । 


कार्यक्रम में उप प्रधान प्रतिनिधि जयप्रकाश चौधरी, किशनमानपुरा सरपंच हरदेव जाट, पूर्व कृषि उपज मंडी अध्यक्ष सावरमल चौधरी, पूर्व सरपंच राजेंद्र कुमावत, हस्त्रेड़ा सरपंच कजोड़ यादव ,जिला पार्षद हरिनारायण गठाला, गुडलिया सरपंच गिरधारी मीणा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments