5 वीं व 8 वीं के स्टूडेंट्स के लिए बोर्ड एग्जाम को लेकर बड़ी खबर

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

बीकानेर (संस्कार सृजन) प्रदेशभर में 5वीं और 8वीं के स्टूडेंट्स को इस बार बोर्ड पैटर्न पर परीक्षा देनी होगी। पिछले दो साल से शिक्षा विभाग 5वीं और 8वीं क्लास के स्टूडेंट्स को प्रमोट कर रहा था, लेकिन इस बार एग्जाम के लिए तैयारी शुरू कर दी है। स्टूडेंट्स के आवेदन इस बार भी ऑनलाइन ही भरवाए जाएंगे, जिसका शेड्यूल बाद में जारी होगा।

दरअसल, शिक्षा विभाग के रजिस्ट्रार ऑफिस ने राज्य के सभी स्कूलों को प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र यानी कक्षा 8 की बोर्ड पैटर्न परीक्षा और प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन यानी 5वीं बोर्ड परीक्षा के लिए अपना डाटा दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। डाटा गड़बड़ होने पर कई बार स्टूडेंट्स एग्जाम से वंचित हो जाते हैं या फिर उनकी मार्क शीट गलत बन जाती है। ऐसे में फॉर्म भरने के प्रोसेस में स्टूडेंट का नाम, पिता का नाम, माता का नाम व जन्म तिथि को सही तरीके से मिलान करना होगा। सरकारी स्कूल को शाला दर्पण और प्राइवेट स्कूल को पीएसपी पोर्टल पर अपना डाटा सही करना होगा। किसी स्टूडेंट को 8वीं कक्षा में तृतीय भाषा में परिवर्तन करना है तो वो भी करवाया जा सकेगा। नए स्कूल भी पोर्टल पर खुद को रजिस्टर्ड करवा सकते हैं।

करीब 25 लाख स्टूडेंट्स
आमतौर पर 5वीं और 8वीं क्लास में 12-12 लाख से अधिक स्टूडेंट्स रहते हैं। इन दोनों क्लास में इस बार भी 25 लाख से अधिक स्टूडेंट्स होंगे। इस बार प्राइवेट में कम और सरकारी स्कूलों में पिछले सालों की तुलना में अधिक स्टूडेंट्स हो सकते हैं।


5वीं के एग्जाम में सेंटर्स बड़ी समस्या
आमतौर पर 5वीं कक्षा के स्टूडेंट्स को दूसरे स्कूल में जाकर परीक्षा देनी होती है। कई बार तो स्टूडेंट्स को अपने घर से 15 से 20 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। ऐसे में न सिर्फ अभिभावक बल्कि स्टूडेंट्स भी परेशान होते हैं। इस बार कोरोना के कारण भी स्कूल में ही बोर्ड पैटर्न पर परीक्षा लेने की मांग उठ रही है।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments