छोटू सिलेंडर के शुरुआत की पहली वर्षगांठ मनाई गई

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) आज इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा इंडियन ऑयल के एलपीजी सिलेंडर के सबसे छोटे सदस्य 5 किलो ग्राम के एफटीएल (फ्री ट्रेड एलपीजी) अर्थात छोटू सिलेंडर के शुरुआत की पहली वर्षगांठ मनाई गई । 

आज ही के दिन दिनांक 11 दिसंबर 2020 को इंडियन ऑयल के चेयरमैन एसएम वैद्य के द्वारा छोटू, एक मिनी रसोई गैस सिलेंडर को एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए मार्केट में लांच किया गया था | जिसका उद्देश्य ऐसे एलपीजी उपभोक्ता जिनके पास स्थानीय पते का प्रमाण नहीं है, कम गैस खपत वाले लोग और सीमित स्थान वाले वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को सरल माध्यम से एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराना है ।

इस अवसर पर कविता इंटरप्राइजेज, जयपुर के शोरूम पर इंडियन ऑयल राजस्थान राज्य कार्यालय के मुख्य महाप्रबंधक (एलपीजी) कुलविंदर सिंह सरोए द्वारा केक काटकर छोटू की प्रथम वर्षगांठ मनाई गई | जिसमें महाप्रबंधक (एलपीजी सेल्स) निलोत्पल मंडल व इंडेन मंडल कार्यालय,जयपुर के मंडल एलपीजी प्रमुख विकास गुप्ता व इंडियन ऑयल एलपीजी विभाग के अन्य अधिकारी गण एवं एलपीजी वितरक उपस्थित रहे ।


कुलविंदर सिंह सरोए के द्वारा छोटू को ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए डिलीवरी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया गया । नए ग्राहक को छोटू का कनेक्शन भी प्रदान किया गया । 

ग्राहक अपने छोटू गैस सिलेंडर का लाभ हमारे व्यापक इंडेन डिस्ट्रीब्यूटरशिप और इंडियन ऑयल रिटेल आउटलेट्स के नेटवर्क, बिक्री के अन्य बिंदुओं के माध्यम जैसे चुनिंदा किराना स्टोर्स और चुनिंदा स्थानीय सुपरमार्केट से प्राप्त कर सकते हैं।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

ग्राहक केवल पहचान प्रमाण प्रस्तुत करके नया छोटू गैस कनेक्शन प्राप्त कर सकते है। देश भर में किसी भी बिक्री केंद्र या डिस्ट्रीब्यूटरशिप पर जाकर छोटू रिफिल प्राप्त किया जा सकता है ।

Post a Comment

0 Comments