जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं (संस्कार सृजन) चौमूं नगरपालिका में खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े लाभार्थियों को समय पर राशन वितरण की सप्लाई नहीं होने से आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं राजस्थान सरकार की महत्वकांक्षी योजना खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ लाभार्थियों को समय पर नहीं मिल रहा है। कई लाभार्थियों को तो इससे वंचित भी रहना पड़ता है।
इस समस्या को लेकर वार्ड 6 के पार्षद आशीष यादव के नेतृत्व में कांग्रेसी पार्षदों अर्जुन लाल सैनी और इमामुद्दीन कुरैशी ने नगर पालिका चेयरमैन विष्णु कुमार सैनी को जयपुर जिला कलेक्टर व उपखंड अधिकारी चौमूं के नाम ज्ञापन सौंपकर राशन वितरण में हो रही अनियमितताओं व व्यवस्थाओं में सुधार करने तथा राशन की दुकानें की संख्या बढ़ाने को लेकर ज्ञापन सौंपा।
पार्षद आशीष यादव ने ज्ञापन में बताया कि चौमूं शहर में मात्र 28 ही राशन की दुकानें आवंटित है। जबकि शहर में 45 वार्ड हैं और नगर पालिका क्षेत्र की आबादी करीब 75000 है। ऐसे में 28 राशन की दुकानों से सभी 45 वार्डों में राशन वितरण की सप्लाई समय पर नहीं हो पाती। कई राशन की दुकानें तो ऐसी है, जिनके द्वारा 3-3 वार्डों में राशन की सप्लाई की जाती है। ऐसे में वार्डों में रहने वाले लाभार्थीयो, दिव्यांगजनो, गरीब व बुजुर्गों को 3 से 4 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। जिससे उनको आवागमन में खासी दिक्कतों का सामना तो करना पड़ता ही है | कई घंटों में लाइन में लगने व कुछ दिनों तक इंतजार करने के बाद उन्हें राशन मिल पाता है।
पार्षद आशीष यादव ने ज्ञापन में मांग की है कि नगरपालिका क्षेत्र के 45 वार्डों के लिए 28 दुकानें आवंटित है। इसके लिए 17 राशन की दुकानें और आवंटित की जाएँ, जिससे सभी 45 वार्डों में प्रत्येक वार्ड के लिए एक-एक राशन की दुकान से राशन वितरण की सप्लाई पर्याप्त और समय पर हो सके।
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.
इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.
0 Comments