युवाओं की क्षमताओं में निखार लाने का सशक्त माध्यम है रोवरिंग,रेंजरिग - पाण्डे

 जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

उदयपुर (संस्कार सृजन) राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय उदयपुर के तत्वावधान में मण्डल शिविर केंद्र उदयनिवास पर आयोजित हो रहे जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार रोवर रेंजर अनुशंसा शिविर सुरेंद्र कुमार पाण्डे सी ओ स्काउट के मुख्य आतिथ्य में ध्वजारोहण  के साथ शुभारंभ हुआ। 

सुरेंद्र कुमार पाण्डे सी ओ स्काउट ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य मुख्यालय जयपुर द्वारा संपूर्ण प्रदेश स्तर पर एक साथ इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में उदयपुर जिले के लिए नियुक्त रोवर विभाग का संचालन डॉ श्रीराम आर्य सहायक लीडर ट्रेनर रोवर ओर रेंजर विभाग का संचालन विजय लक्ष्मी वर्मा सी ओ गाइड कर रहे हैं। 

शिविर में जिले के राजकीय एवं निजी महाविद्यालयों के 15 रोवर्स महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय के कालेज आफ टेक्नालॉजी, कालेज आफ फिशरीज, मोहनलाल सुखाडिया यूनिवर्सिटी के कालेज आफ सामाजिक एवं मानविकी विज्ञान, विधानभवन रूरल इंस्टीट्यूट बड़गांव के रोवर्स ओर रेंजर विभाग से महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय सी टी ए ई, बदलाव ओपन रेंजर टीम, झांसी की रानी ओपन टीम की 12 रेंजर बढ़-चढ़कर कर परीक्षण में सहभागिता कर रहे हैं। संचालन व्यवस्थाओं में राधेश्याम मेनारिया, देवीलाल गुर्जर, शांतिलाल बरंडा आदि उपस्थित रहकर सहयोग दे रहे हैं।


संचालक डॉ श्रीराम आर्य ने बताया कि शिविर में प्रवेश से राज्य पुरस्कार रोवर बैज के प्रायोगिक, सैद्धांतिक ओर मोखिक परीक्षण के साथ कैंप क्राफ्ट, स्किल डेवलपमेंट आदि विषयों की बारीकियों की जांच की जा रही है।




शिविर आयोजन का उद्देश्य जिले में रोवर गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ उनकी संख्यात्मक एवं गुणात्मक प्रगति को बढ़ावा देना है।  अनुशंसा शिविर में सफल होने वाले चयनित रोवर्स रेंजर्स को राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले आगामी राज्य पुरस्कार रोवर रेंजर अवार्ड समारोह में आमंत्रित किया जाना प्रस्तावित है।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments