सैनी समाज द्वारा जुलूस निकाल कर किया गया बेटियों का सम्मान

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

लाडनूं (संस्कार सृजन) स्थानीय सैनी समाज की बेटी के एमबीबीएस के लिए चयनित होने और निकटवर्ती डाबड़ी गांव की दो बेटियों को योग में विशेष उपलब्धि के लिए जिला स्तर पर सम्मानित किए जाने पर एक समारोह का आयोजन करके उन्हें सम्मानित किया गया। 

एमबीबीएस सलेक्ट छात्रा मनसा सांखला के यहां बस स्टेंड पहुंचने पर गाजे-बाजे कज साथ स्वागत करते हुए जुलूस के साथ सैनी अतिथि भवन लाया गया तथा वहां से जुलूस के साथ उसे घर पहुंचाया गया। सैनी अतिथि भवन में सैनिक क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष जंवरीमल पंवार की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में मनसा सांखला, सरिता माली व विमला माली का माल्यार्पण और उपहार प्रदान करके स्वागत-सम्मान किया गया। 


कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढाओ प्रकल्प की पूर्व जिला संयोजिका पार्षद सुमित्रा आर्य मुख्य अतिथि थी, जिन्होंने बेटियों को आगे बढाने को प्रेरणादायी बताया। कार्यक्रम में तीनों बेटियों के पिता टीकमचंद सांखला, लिखमाराम माली व मोतीराम माली का भी माल्यार्पण कर सम्मान किया गया।  इस अवसर पर सभी मौजूद लोगों ने उन्हें मालाओं से लाद दिया। 


इस अवसर पर पार्षद यशपाल आर्य, हरजी सैनिक, डालमचंद सांखला, महावीर प्रसाद तंवर, गुलाबचंद चौहान, भंवरलाल चौहान, रामोतार टाक, निहाल चंद सांखला, सुगनचंद सांखला, भोलाराम सांखला, मांगीलाल सांखला, हीरालाल परिहार, बाबूलाल सांखला, सुगनचंद माली, अनोपचंद सांखला, बजरंगलाल यादव, विजयसिंह टाक, सुपारस मल सांखला आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जगदीश यायावर ने किया।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments