निम्स हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने किया कमाल : मरीज की स्वयं की आंतों से नई पेशाब की थैली बनाकर दी कैंसर से मुक्ति

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) निम्स मेडिकल कॉलेज में पेशाब की थैली के कैंसर का सफल ईलाज किया गया है। निम्स हॉस्पिटल के सीनियर यूरोलॉजिस्ट प्रोफेसर डॉ. लोकेश शर्मा ने बताया कि मरीज को पेशाब के साथ खून आने की शिकायत थी, जिसकी जांच में कैंसर पाया गया। इस बीमारी के उपचार में पेशाब की थैली को ऑपरेशन द्वारा निकाला जाता है, जो कि एक जटिल ऑपरेशन है।

डॉ. लोकेश शर्मा, यूरोलॉजिस्ट, निम्स हॉस्पिटल जयपुर ने बताया कि उससे भी ज्यादा जटिल पेशाब की नई थैली बनाकर उसे सामान्य पेशाब के रास्ते से जोड़ना होता है। ऑपरेशन करीब 8 घंटे तक चला जिसमें पेशाब की थैली, प्रोस्टेट एवं लिम्फ नोड्स निकाले गए। फिर छोटी आंतों को काटकर पेशाब की थैली का आकार दिया गया एवं उसे नोर्मल पेशाब के रास्ते से जोड़ा गया। मरीज ऑपरेशन के बाद पूरी तरह से स्वस्थ है एवं सामान्य रास्ते से पेशाब कर रहा है। यह ऑपरेशन प्रोफेसर डॉ. लोकेश शर्मा के नेतृत्व में प्रोफेसर, डॉ. निसार अहमद , डॉ. ईशा, डॉ. महक्षित एवं डॉ. शरण की टीम ने किया।


डॉ. बलवीर सिंह तोमर चेयरमैन निम्स हॉस्पिटल ने बताया कि निम्स हॉस्पिटल में यह ऑपरेशन चिरंजीवी योजना के तहत निःशुल्क किया गया है | कैंसर, यूरोलॉजी, हड्डी रोग, हृदय रोग व अन्य जटिल बीमारियों का इलाज चिरंजीवी योजना/ जन आधार योजना के तहत इस तरह के लाखों रुपए लागत वाले ऑपरेशन निःशुल्क किए जाते हैं। जो कि मरीज को राहत पहुंचाने वाला है। इस अवसर पर डॉ. बलवीर सिंह तोमर ने निम्स मेडिकल कॉलेज के अनुभवी डॉक्टरों द्वारा पेशाब की थैली के कैंसर की सफल सर्जरी करने पर उन्हे बधाई दी।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments