नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने गए थे और गांव वालों को दे दी एम्बुलेंस

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

पाली (संस्कार सृजन) पाली जिले के गाँव पुख्तारी में ब्रह्मलिन गौसेवी संतश्री पदमाराम जी कुलरिया के सुपुत्र एक शादी समारोह में गए और गांव के हालात देखकर गाँव को एक एम्बुलेंस सौगात में दे दी ।


जानकारी के अनुसार पाली जिले के पुख्तारी ग्राम में वरदाराम सुथार सायल परिवार में महाराष्ट्र के एनसीपी नेता पुखराज वी सुथार के भतीजे मुकेश संग डिम्पल की शादी समारोह में आशीर्वाद देने पहुंचे ब्रह्मलिन संतश्री पदमाराम जी कुलरिया के जानें मानें भामाशाह पुत्र कानाराम, शंकरलाल व धर्मचंद कुलरिया ने गाँव के नागरिकों का अथाह प्यार और स्नेह को देखकर उनको आए दिन होने वाली चिकित्सा को लेकर पीडितो की समस्याओं से निजात देते हुए गाँव वासियों को एक एम्बुलेंस देने की घोषणा कर दी ।

इस अवसर पर शंकरलाल कुलरिया ने कहा की पाली बहुत दूर है और यहां आने में इतनी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है तो फिर एक पीडित कैसे शहर पहुँच पाते है | हमारे पिताजी संतश्री पदमाराम जी ने जो सेवा का दीपक प्रज्ज्वलित किया है, उसे हम कोशिश करते है की वो सेवा का दीपक प्रज्ज्वलित रहें और जग में उजाला करते चले । आज हम जो कुछ भी है उन्हीं की देन है | उनके किए पुण्य कामों की वजह से है और गौमाता के आशीर्वाद से है । 


इस अवसर पर पाली जिले के पुलिस कप्तान राजन दुष्यंत ने वर वधु को आशीर्वाद देने के साथ ही गौसेवी संतश्री पदमाराम जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की सेवा पुण्य और दान पुण्य क्या होता है यह पदमाराम जी के कुलरिया परिवार से सीखना चाहिए | दुष्यंत ने कहा की बिना लालच के हर साल करोडों रुपयों का दान करने वाले ऐसे महान विभूति के पुत्रों कानाराम ,शंकरलाल व धर्मचंद कुलरिया का कोटि कोटि धन्यवाद। 


आशीर्वाद समारोह में महाराष्ट्र कांग्रेस के युवा नेता संजय बुडल ने शादी समारोह के दौरान संतश्री पदमाराम जी कुलरिया के पुत्रों द्वारा की गई एम्बुलेंस की घोषणा पर कुलरिया परिवार का आभार जताया |

पाली के पूर्व विधायक भीमराज भाटी ,धुंधाड़ा सरपंच सुजाराम पटेल, पिपरली सरपंच नाथूसिंह, ढिडस सरपंच राजेंद्रसिंह, गेलावास सरपंच भेरूसिंह जोधा, गजेन्द्र बरड़वा, सम्पत जांगिड़, शंकर जांगिड़ , जिला भाजपा महामंत्री मनिराम सुथार ,बडोदा के युवा उद्योगपति सुमेरमल सुथार , सिरेमल कुलरिया एवं राजस्थान के प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता राज जाँगिड ने भी ब्रह्मलिन संतश्री पदमाराम जी कुलरिया के पुत्रों की भूरी भूरी प्रशंसा की । पुख्तारी गाँव में ग्रामवासियों कुलरिया बंधुओं का ढोल नगाडो से भव्य स्वागत किया।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments