डॉ.विनोद शुक्ला ने पोद्दार इंटरनेशनल कॉलेज के स्टूडेंट्स को दिलाई देश हित और पर्यावरण संरक्षण की शपथ

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर के पोद्दार इंटरनेशनल कॉलेज में आयोजित हुआ पर्यावरण अमृत महोत्सव

पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के तत्वावधान में हुआ कार्यक्रम का आयोजन 

राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद शुक्ला ने बाहरी और आंतरिक प्रदूषण को दूर करने का बताया तरीका 

जयपुर (संस्कार सृजन) पोद्दार इंटरनेशनल कॉलेज, मानसरोवर में आज पर्यावरण अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत सेमिनार का आयोजिन किया गया | जिसमें प्रदेश के जाने माने समाज सेवी, आध्यात्मिक वक्ता और पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद शुक्ला को प्रकृति प्रेम एवं आध्यात्मिक वक्तव्य के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मंच की राष्ट्रीय संरक्षिका, संस्थापक एवं भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती मधु शर्मा उपस्थित रहीं।

अपने वक्तव्य में डॉ शुक्ला ने कॉलेज विद्यार्थियों को प्रकृति को अपनी माता और इसकी रक्षा को हमारा परम दायित्व समझाते हुए इसे कचरा मुक्त करने और प्लास्टिक कचरे के समुचित निराकरण के लिए मंच द्वारा प्रशासनिक स्तर पर किये जा रहे अपने कार्यों पर प्रकाश डाला। 



डॉ शुक्ला ने विद्यार्थियों को आध्यात्म को अपने जीवन मे उतारते हुए बाहरी प्रदूषण के साथ - साथ आंतरिक प्रदूषण से भी मुक्त होने का संदेश दिया। व्याख्यान के दौरान मंच द्वारा बनाया गया प्लास्टिक एन्थम सभी छात्रों को दिखाया गया | मंच द्वारा प्लास्टिक रीसायकल से बने बैग छात्रों में बांटे गए। कार्यक्रम में उपस्थित सभी 300 छात्र-छात्राओं को डॉक्टर शुक्ला ने पर्यावरण संरक्षण एवं देश हित में कार्य करने की शपथ दिलाई। कहा कि 71 प्रतिशत से ज्यादा रिसाइकिल होने वाली प्लास्टिक में ही पैकेजिंग करनी चाहिए | जैसे 80 प्रतिशत से ज्यादा रिसाइकिल होती है | साथ ही उपस्थित स्टूडेंट्स और कॉलेज स्टाफ  को वेस्ट प्लास्टिक बोतल से बने हुए करीब 300 कपड़े के बेग बांटे और गुड प्लास्टिक और बेड प्लास्टिक के बारे में विस्तृत जानकारी दी | 

श्रीमती मधु शर्मा ने संदेश दिया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को भारत एवं एकात्म मानवतावाद के चिंतन को जन-जन तक फैलाने का बीड़ा पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंच ने उठाया है और इस कार्य में वह पिछले 25 वर्षों से निरंतर कार्य कर रहा है।

कॉलेज चेयरमैन आनंद पोद्दार ने डॉक्टर शुक्ला द्वारा दिए गए संदेश और मंच के द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए सभी शिक्षण संस्थाओं द्वारा इस प्रकार के आयोजनों की आवश्यकता पर जोर दिया । साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थिति के लिए मंच को धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में मंच के आईटी सेल प्रदेश अध्यक्ष चंद्र प्रकाश पुरोहित, राजेंद्र धाकड़ ,दिनेश सिंह जादौन, महेंद्र सिंह धाकड़ , नेहा पुरोहित, बीना शुक्ला, आशीष जैन एवं रूपल पोद्दार उपस्थित रहे।  

 इस अवसर पर कॉलेज द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया था जिसमें छात्रों द्वारा अनुपयोगी वस्तुओं को उपयोगी बनाने का अत्यंत सुंदर चित्रण किया गया।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments