अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत हुए विभिन्न कार्यक्रम

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार सृजन) अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत अग्रवाल समाज चोमू द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित जिए जा रहे है।  अग्रवाल समाज चोमू अध्यक्ष रमेश धमोड़ व महामंत्री राजेंद्र अग्रवाल ने बताया की इस बार अग्रसेन जयंती 7 अक्टूबर को मनाई जाएगी और अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत अग्रवाल समाज चोमू द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चल रहे है, जैसे 7 दिवसीय योग शिविर , पेंटिंग , सुलेख, मेहंदी, संगीतमय सुंदरकांड, श्री महालक्ष्मी पूजन आदि।


अग्रवाल समाज चोमू में 7 दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक युवा अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया की  योग शिविर 28 सितम्बर 2021 से शुरू हुआ था जिसका समापन आज दिनांक 04 अक्टूबर 2021 को दीक्षा समारोह के साथ किया गया। योग शिविर गुरु अभिषेक गुप्ता ने रोज सुबह 5 :30 बजे से 08 बजे तक योग व मैडिटेशन के बारे में समझाया।  

युवा महामंत्री शिव गुप्ता ने बताया की अभिषेक गुप्ता श्री श्री रविशंकर महाराज के शिष्य है और पूरे भारत वर्ष में अनेकों जगह अपने योग और मैडिटेशन के बारे में लोगो  निःशुल्क जानकारिया उपलब्ध करा रहे है | इनके द्वारा करवाए जा रहे योग क्रियाओं में 3 स्टेप प्राणायाम, उज्जैयि स्वांश क्रिया, सुदर्शन क्रिया, चरों दिशाओ की क्रियाये, आदि  शामिल थी । लोगो ने उनसे प्राप्त ज्ञान का भरपूर आनंद लिया साथ ही अभिषेक गुप्ता को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।  कार्यक्रम में पुरुषों के साथ साथ महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.


Post a Comment

0 Comments