महंगाई और बेरोजगारी ने तोड़ी जनता की कमर : प्रजापति

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार सृजन) आम आदमी पार्टी विधानसभा क्षेत्र चौमूं के विधायक पद प्रत्याशी रहे पवन कुमार प्रजापति ने बताया कि मोदी सरकार की महंगाई से भारत की जनता बुरी तरह त्रस्त है | जिस गति से आए दिन पेट्रोल  - डीजल के दाम बढ़ रहे हैं, उसी गति से अन्य रोजमर्रा की वस्तुएं महंगी होती जा रही है | डीजल के दाम बढ़ते हैं तो ट्रांसपोर्ट की लागत बढ़ने से महंगाई तेजी से बढ़ती है ,ऐसे में हर वस्तु महंगी होती जाती है |

भारत की जनता में बेरोजगारी गरीबी जिस तेजी से बढ़ती जा रही है देश  के लिए बहुत बड़ा चिंता का विषय है | अर्थव्यवस्था गिरने के बावजूद भी केंद्र सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही | वह लगातार सरकारी विभागों को निजी ठेकेदारी प्रथा के अंदर बेच रही है | इस महंगाई से हर व्यक्ति का परिवार चलाना बड़ा मुश्किल होता जा रहा है | जनता ऐसे दौर से गुजर रही है ,जहाँ आर्थिक तंगी के  कारण अपने बच्चों व पत्नी सहित आत्महत्याओं में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी होती जा रही है | इतना होने के बावजूद भी भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार महंगाई, बेरोजगारी कम नहीं कर रही|  जनता को अच्छे दिन का दिखावा करके सत्ता में आई थी परंतु उसके विपरीत कार्य कर रही है | अगर ऐसा ही चलता रहा तो भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार को आने वाली पीढ़ियां कभी माफ नहीं करेगी |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments