पत्रकारिता की आड़ में अवांछित गतिविधियों में लिप्त लोगों पर होगी कार्यवाही : जाट

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

भीलवाड़ा (संस्कार सृजन) पत्रकारिता की आड़ में अवांछित गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ अब कड़ी कार्यवाही की जाकर उन्हें बहिष्कृत किया जाएगा। साथ ही ऐसे लोगों की शिकायत आने पर त्वरित गति से कार्यवाही हेतु एक 11 सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया गया। यह निर्णय रविवार को प्रेस क्लब द्वारा आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। 

महासचिव राजेश मेठानी ने बताया कि शनिवार को ट्रांसपोर्ट मार्केट में हुई घटना के बाद पत्रकारों की साख पर उठ रही उंगलियों को देखते हुए रविवार को आपातकालीन बैठक में पत्रकारों ने एक राय से ऐसे तथाकथित पत्रकारों (लपका गिरोह) के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का निर्णय लिया गया। इसके तहत यह भी तय किया गया कि ऐसे तथाकथित फर्जी लोगों के खिलाफ प्रेस क्लब पीड़ित के साथ स्वयं परिवादी बनकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करायेगा।

अध्यक्ष सुखपाल जाट ने इस मौके पर सभी से एकजुट होकर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही में तत्पतरता दिखाते हुए उनका बहिष्कार करने की बात कही। जाट ने भीलवाड़ा के व्यापारियों व आम जन से अपील की है कि वो ऐसे फर्जी लोगों से नहीं डरें और उनके खिलाफ डटकर सामने आए और प्रेस क्लब को उनकी कारगुजारी के बारे में अवगत कराएं ताकि व्यापारी निडर होकर कार्य कर सकें। उन्होंने यह भी बताया कि प्रेस क्लब कतई ऐसे तथाकथित पत्रकारों के साथ नहीं है।


वरिष्ठ पत्रकार महेश अग्रवाल ने कहा कि पत्रकारिता से जुड़े प्रत्येक पत्रकार को प्रेस क्लब में पंजीयन कराने की अनिवार्यता लागू की जाए। साथ ही पत्रकारों द्वारा अवांछित हरकत करने पर उनका बहिष्कार करने का सुझाव दिया।वरिष्ठ पत्रकार कैलाश त्रिवेदी ने भी तथाकथित पत्रकारों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने का सुझाव दिया।

पत्रकार प्रहलाद तेली ने कहा कि कोरोना काल के बाद इस तरह की घटनाओं में लगातार बढ़ोत्तरी हुई है जिसे रोकने की आवश्यकता है। श्रीमती मधु जाजू ने ऐसे पत्रकारों को प्रेस परिवार से बहिष्कृत करने की मांग रखी।

वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार माली ने ब्लैकमेल करने वाले पत्रकारों को प्रशासन के सामने लाने का सुझाव दिया। साथ ही सोशल मीडिया पर अवैधानिक पत्रकारिता करने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने का सुझाव दिया।


वरिष्ठ पत्रकार सुशील चैहान ने ऐसे फर्जी पत्रकारों की सूचना पर जिला अधिकारियों द्वारा की जा रही कार्यवाही पर अंकुश लगाने के लिए संयुक्त कार्यवाही का सुझाव दिया।

विधि सलाहकार शैलेन्द्र वर्मा ने ऐसे फर्जी पत्रकारों की शिकायत के लिए एक हेल्पलाईन नम्बर आम जन तक पहुंचाने तथा प्रेस क्लब द्वारा की जाने वाली कार्यवाही से आम जन व व्यापारियों को अवगत कराने का सुझाव दिया।

वरिष्ठ पत्रकार ओम कसारा ने भी तथाकथित पत्रकारों के कारण प्रेस पर उठ रहे सवालों पर चिन्ता जाहिर करते हुए ऐसे लपका गिरोह पर कार्यवाही करने की मांग की।

पत्रकार दिलशाद खान ने कहा कि कुछ लोग तथाकथित संगठन बनाकर फर्जी रुप से प्रेस कार्ड बांट रहे है उन पर कार्यवाही करने की बात कही। साथ ही जो भी अवांछित गतिविधियों में लिप्त पाया जाए, उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की बात कही।


व्यापारी संगठनों ने बताई अपनी पीड़ा

प्रेस क्लब में चल रही बैठक के दौरान ही कुछ व्यापारी भी आ पहुंचे और उन्होंने प्रेस क्लब अध्यक्ष के समक्ष अपनी पीड़ा दर्ज कराई। भीलवाड़ा पान मसाला एसोसिएशन के प्रतिनिधि मण्डल ने बताया कि कोराना काल के दौरान तथाकथित पत्रकार अनिल मलिक एवं उनकी टीम द्वारा वीडियोग्राफी कर चैथवसूली करने की बात कही। उन्होंने कहा कि शहर के अतिरिक्त आसीन्द कस्बे में भी इस लपका गिरोह ने चैथ वसूली की। इस पर प्रेस क्लब अध्यक्ष जाट ने व्यापारियों से तुरन्त प्रभाव से इस संबंध में पुलिस में मामला दर्ज कराने की बात की। 


11 सदस्यीय कमेटी गठित

तथाकथित पत्रकारों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु प्रेस क्लब अध्यक्ष सुखपाल जाट की अध्यक्षता में एक 11 सदस्यीय कमेटी गठित की गई जिसमें वरिष्ठ पत्रकार कैलाश त्रिवेदी, राजकुमार माली, महेश अग्रवाल, सुशील चैहान, दिलीप सोनी, ललित ओझा, ओम कसारा, श्रीमती मधु जाजू, दिलशाद खान, प्रहलाद तेली शामिल है। यह कमेटी तथाकथित पत्रकारों के खिलाफ आम जन से प्राप्त होने वाली शिकायतों पर कार्यवाही करेगी। 

मलिक के साथियों के खिलाफ भी कार्यवाही की मांग

बैठक में मौजूद पत्रकारों ने एक राय से यह बात भी जोरशोर से उठाई कि तथाकथित पत्रकार अनिल मलिक के साथी जो कल की घटना में मौजूद थे, उनके खिलाफ भी पुलिस द्वारा कार्यवाही की जाए। इस पर प्रेस क्लब अध्यक्ष जाट ने कहा कि कल की घटना में मौजूद मलिक के साथियों के खिलाफ पुलिस कार्यवाही कर रही है, फिर भी जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक से मांग की जाएगी कि जो भी लोग इस लपका गिरोह में शामिल है, उन्हें गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही की जाए ताकि ऐसे लोग फिर कभी किसी को परेशान नहीं कर सके।


हेल्पलाईन नम्बर शीघ्र जारी होगा

प्रेस क्लब अध्यक्ष जाट ने बताया कि अगर किसी को भी कोई पत्रकार बनकर परेशान कर रहा है तो उसकी शिकायत के लिए तीन हेल्पलाईन नम्बर प्रेस क्लब द्वारा एक-दो दिन में जारी किये जायेंगे ताकि पीड़ित व परेशान व्यापारी वर्ग इन नम्बरों पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे।

बैठक में कार्यालय सचिव दिलीप सोनी, ललित ओझा, प्रहलादराय सोडाणी, अरविन्द हिरण, पंकज त्रिपाठी, प्रेम उपाध्याय, विजय जैथलिया, राहुल कौशिक, अंकुर सनाढ्य, सतीश शर्मा, कृष्णगोपाल गोयल, सतीश वर्मा, गोविन्द पायक, चेतन उपाध्याय, पंकज हेमराजानी, विजय कुमार, लोकेश सोनी, अरुण मूछाल, धर्मेन्द्र, पिंकू, रफीक पठान, स्वतंत्र, कपिल, राहुल, राजकुमार पाटनी, सुनील पाटनी, राधेश्याम बांगड़, विकास जैन, सांवरमल शर्मा, मुरलीमनोहर सेन, श्रीमती स्मिता, बालगोविन्द व्यास, परमवीर सिंह, सूर्यनारायण लाड, प्रकाश आदि मौजूद रहे । 

- रिपोर्ट : सांवर मल शर्मा


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments