विश्व दृष्टि दिवस पर निशुल्क शिविर का आयोजन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार सृजन) चोमू शहर के रेलवे स्टेशन रोड स्थित देवी लाल मेमोरियल आई हॉस्पिटल एंड फेको सर्जरी सेंटर में विश्व दृष्टि दिवस के उपलक्ष पर निशुल्क नेत्र रोग परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया |

अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सुनीता कुमावत एवं डॉ वी.के. गुप्ता द्वारा शिविर में आए मरीजों को मोतियाबिंद काला पानी, नखूना, नासूर, पर्दे की जांच, आंखों की नजर की जांच, आंखों की एलर्जी, आंखों से लगातार पानी आना इत्यादि रोगों का परामर्श,जांच एवं दवाइयां देकर उपचार किया गया। 

अस्पताल निदेशक विमल कुमावत ने बताया की नेत्र रोगियों हेतु ओ.सी. टी एवं पेरीमेट्री की जांच अस्पताल में उपलब्ध हैl अस्पताल में पर्दा रोग विशेषज्ञ एवं भेंगापन रोग विशेषज्ञ की सेवाएं जारी है। निदेशक के अनुसार अस्पताल में निकट भविष्य में और भी जांच एवं सेवाओं का विस्तार किया जावेगा जिससे नेत्र रोगियों को दूसरे बड़े शहरों में हैं जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी ।


अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनीता कुमावत (ग्लूकोमा एवं फको सर्जन) ने मरीजों एवं उनके परिजनों को आंखों की सही देखभाल एवं सुरक्षा के लिए जागरूक किया | उन्होंने बताया की आंखों की कई बीमारियां ऐसी होती है जिनका शुरुआती दौर में तो इलाज संभव है ,लेकिन गंभीर होने के बाद मनुष्य को पूर्णतया अंधा बना सकती हैं, जैसे कि काला पानी (ग्लूकोमा), एडवांस डायबिटिक हाइपरटेंसिव रेटिनोपैथी, बहुत अधिक पककर फटा हुआ मोतियाबिंद, पुराना उखड़ा हुआ आंख का पर्दा, आंख की पुतली का घाव इत्यादि | इसलिए आंखों की छोटी-छोटी बीमारियों को नजरअंदाज ना करके नजदीकी नेत्र चिकित्सक से  सलाह लेनी चाहिए |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments