बराला हॉस्पिटल में रक्तदान करने के लिए उमडा जनसैलाब

 जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

बराला हॉस्पिटल चेयरपर्सन स्व. श्रीमति मूंगी देवी की पुण्यतिथि पर आयोजित हुआ रक्तदान शिविर|

 रक्तदान शिविर में 442 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान |

चौमूं (संस्कार सृजन) शहर के जयपुर रोड राधास्वामी बाग स्थित बराला हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर में चेयरपर्सन स्व. श्रीमती मूंगी देवी बराला की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 442 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इस दौरान 70 ​महिलाओं ने भी रक्तदान किया । 

कार्यक्रम  का शुभारम्भ हॉस्पिटल निदेशक डॉ.ग्यारसीलाल जाट, डॉ.बाबूलाल बराला, डॉ.श्रवण बराला एवं डॉ.हनुमान बराला ने स्व.श्रीमती मूंगी देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित् कर किया । 

इस मौके पर डॉ. श्रवण बराला ने कहा कि हमारी माताजी श्रीमती मूंगी देवी का सपना था कि उनके चारों बेटे डॉक्टर बन मानव सेवा का कार्य करें। इसी सपने को हकीकत में तब्दील करने के लिए उन्होंने कठोर परिश्रम कर अपनी आय का अधिकतम खर्च बच्चों की शिक्षा पर किया और आखिरकार माताजी का यह सपना हकीकत में तब्दील हुआ। आज चौमूं शहर को प्रदेश में चिकित्सा के क्षेत्र में अग्रणीय रहने का श्रेय दिलवाया। माताजी की इन्हीं आदर्शो की बदौलत उनकी पुण्यति​थि पर दूर-दराज से रक्तदाता रक्तदान करने के लिए पहुंचे। डॉ.ग्यारसीलाल जाट ने रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं का आभार एवं आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। 

डॉ.बाबूलाल बराला एवं डॉ.हनुमान बराला ने कहा कि वर्तमान समय में चल रही मौसमी बीमारी डेंगू, मलेरिया के कारण रक्त में प्लेटरेट्स की कमी से जूझ रहे मरीजों के परिजनों को काफी हद तक राहत मिलेगी एवं इससे सैकडों मरीजों की जान बचाई जा सकेगी। 


रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का हौंसला बढाने के लिए पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी, पूर्व जिला प्रमुख हजारी लाल नागर, नगरपालिका चेयरमैन विष्णु सैनी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष बजरंग सोनी, भाजयुमो जिला मंत्री महेश सेरावत, डॉ.अमर शर्मा, डॉ.अशोक टोकस, डॉ.आरती, डॉ.राजपाल लाम्बा, डॉ.देशराज गढवाल, पंचायत समिति सदस्य गोपाल गुलिया, पार्षद हनुमान नटवाडिया, महेन्द्र लाम्बा, उत्तम गोठवाल, कन्हैयालाल थावरिया व महेश मीणा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष शैलेन्द्र चौधरी, कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ अध्यक्ष अभिषेक सैनी, संजय योगी, क्रय विक्रय सहकारी समिति चेयरमैन रमेश गुलिया, हेल्पिंग हैण्ड सोसायटी अध्यक्ष सुरेश सेरावत, युवा नेता लालचन्द झाझडा, जयपुर डेयरी डायरेक्टर गंगाराम कूडी, सरपंच भंवरलाल जांदू, जिलाध्यक्ष् ओबीसी महासभा जयपुर ओमप्रकाश डोडवाडिया, हरदेव चौपडा, पूर्व पार्षद कजोडमल गौरा, सुरेश बाज्या, एडवोकेट चरण सिंह, रामकिशोर मण्डोलिया, डॉ.शृष्टि बराला, डॉ. विपिन बराला, डॉ.अमित बराला, डॉ.शिखा बराला, डॉ.दीपिका बराला, डॉ.लखपत यादव, डॉ. रश्मि बिस्सा, डॉ.नरेश बराला, डॉ.लालूराम, डॉ.जितेन्द्र कुमावत, डॉ.गंभीर सिंह, डॉ.कपिल देव श्योराण, डॉ.महेश तंवर, डॉ.पंकज सिंह, एडमिन हैड भावना बराला, नर्सिंग सुपरीडेंट शंकर यादव, जनरल मैनेजर राजू लील, क्वालिटी मैनेजर दीपक कुमार ,सुरह चौधरी आदि मौजूद थे। इधर रक्तदान शिविर का समय सुबह 8 बजे से अपराह्न 3 बजे तक था, लेकिन युवाओं की उमडती हुई भीड को देखकर शिविर शाम 5 बजे तक चला। शिविर में अपनी सास की पुण्यतिथि पर बहुएं भी पीछे नहीं रही। इस दौरान प्रेम बराला, डॉ. शिखा बराला, डॉ.दीपिका बराला, भावना बराला ने भी रक्तदान किया। शिविर में बराला ब्लड सेंटर की टीम की ओर से 442 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। वहीं बराला परिवार की ओर से रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए आभार जताया।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments