प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत मगनपुरा पंचायत के लोग हुए लाभान्वित

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

बाय /सीकर (संस्कार सृजन) बाय पंचायत के निकटवर्ती ग्राम पंचायत मगनपुरा में प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 के तहत राज्य सरकार की लाभकारी योजनाओं का आमजन को एक साथ सभी विभागों के अधिकारीयो द्वारा जनकल्याण के कार्यों का एक ही जगह शिविर में पूर्ण किया गया। पंचायत के लोगों को पट्टा, नरेगा जॉब कार्ड, पेंशन, पालनहार, जन्म, मृत्यू, विवाह पंजीयन, विकलांग व्यक्तियों को ट्राई साइकिल दांतारामगढ़ एसडीएम राजेश कुमार मीणा के सानिध्य में लाभान्वितों को वितरित किया गया। 

राजस्व विभाग से दांतारामगढ़ तहसीलदार विपुल चौधरी ने बताया कि राजस्व विभाग द्वारा 62 नामांतरण मौके पर ही तस्दीक किए गए। 242 प्रकरणों मौके पर ही नाम शुद्धीकरण किया गया पांच सीमा ज्ञान के गए। जालुंड के सरकारी स्कूल में अतिक्रमण की शिकायत पर मौके पर ही पटवारी व कानूनगो को भेजकर अतिक्रमण हटाकर रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।  18 प्रकरणों को सहमिति से विभाजन किया गया जिसमें 52 लोग लाभान्वित हुए। 


इस दौरान दातारामगढ़ अतिरिक्त विकास अधिकारी शिव भगवान, सहायक विकास अधिकारी धनाराम मील, हरफूल सिंह,बाय पटवारी सुरेंद्र सिंह, ग्राम विकास अधिकारी अर्जुनलाल, कनिष्ठ सहायक फूलचंद बाजिया, सीताराम लोरा, बाय सरकारी हॉस्पिटल से डॉक्टर  मन्नी कटारिया, एईएन रामनिवास झांझरिया, जालुंड पटवारी रविंद्र कुलदीप, विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता प्रभु दयाल फागन सहायक अभियंता अश्वनी मीणा कनिष्ठ अभियंता राजेश मीणा फीडर इंचार्ज बजरंग लाल सहित सभी सरकारी विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने अपनी सेवाएं दी।इस दौरान बनापुरा सरपंच छीतर मल लोरा, बाय सरपंच मुकेश खांडल, मगनपुरा सरपंच सुरेश वर्मा, उप सरपंच निर्मला कंवर वार्ड पंच मुकेश भागचंद फूली देवी गोकुल चंद, पूर्व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ओमप्रकाश दायमा, उप सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह शेखावत, नारायण लाल शर्मा सहित पंचायत के लोगों ने शिविर में आए हुए सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया |

- रिपोर्ट : विजेंद्र सिंह दायमा


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments