कब्रिस्तान की भूमि को निरस्त करने के लिए हिंदू संगठनों ने उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

भीलवाड़ा (संस्कार सृजन) बदनोर क्षेत्र की पाटन पंचायत में अनियमितता से आवंटन की गई कब्रिस्तान भूमि को निरस्त करने के लिए समस्त हिंदू संगठन ने बदनोर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया। 

ज्ञापन में बताया कि पाटन में अनियमितता से 2011 में गांव वालों को बिना जानकारी के बाद भादसी पंचायत कैंप में अनापत्ति प्रमाण पत्र कब्रिस्तान के नाम पर दे दिया जो सेट पाठ की जमीन में से कब्रिस्तान के नाम पर लगभग 4 बीघा जमीन आवंटित की गई | जब 2014 में राजस्व कैंप में पता चला कि यह अलॉटमेंट कब्रिस्तान के नाम हुई है तो ग्राम वासियों ने आक्रोशित होकर मुख्यमंत्री के नाम आसींद एसडीएम को ज्ञापन दिया। इस मौका पर्चा तहसील द्वारा तहसीलदार ने कब्रिस्तान लाइक नहीं होने का उल्लेखनीय है फिर भी प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। 


हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि एक मुस्लिम महिला की मृत्यु हो गई जिसको विवादित भूमि पर ले जाया गया और वहां से जेसीबी से गड्ढा खोदकर दफनाने की कोशिश की लेकिन कुछ ग्रामीणों ने मौके पर सचिव व सरपंच को सूचना देकर उस कार्य को रुकवा कर उन्हें पुराने कब्रिस्तान पर ले जाने को कहा | सरपंच ने मुस्लिम समाज के लोगों को बुलाकर विवाद नहीं करने को कहा था जिससे उन्होंने विवादित कब्रिस्तान पर ने जाने का आश्वासन दिया जिसके बावजूद ग्राम वासियों के सम्मुख जे सी बी को पुराने कब्रिस्तान पर भेज दिया गया | लेकिन बाद में कुछ सैकड़ों मुस्लिम लोगों ने इकट्ठा होकर विवादित भूमि पर जबरदस्ती दफना दिया। जिससे समस्त हिंदू संगठन आक्रोशित हैं |


 हिंदू संगठनों ने चेतावनी दी है कि 7 दिन के अंदर विवादित कब्रिस्तान को निरस्त किया जाए | विवादित भूमि पर जिस महिला को दफनाया गया उसको वापस बाहर निकालकर पुराने कब्रिस्तान पर दफनाया जाए | अन्यथा समस्त हिंदू संगठन द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

- रिपोर्ट :  सांवर मल शर्मा


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments