सम्मान करने से बढ़ता है प्रतिभाओं का हौसला :-सैनी

 जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूँ (संस्कार सृजन) शहर के रींगस रोड स्थित सैनी समाज सभा भवन में  सोमवार को तहसील अध्यक्ष दिनेश कुमार सैनी की अध्यक्षता में आम सभा हुई। इस दौरान निर्णय लिया गया कि सैनी समाज सभा भवन में सामाजिक एवं शिक्षा जगत के प्रेरणा स्त्रोत महात्मा ज्योतिबा फुले के नाम से पुस्तकालय व कोचिंग कक्षाएं शुरू करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर आय-व्यय अनुमोदन भी किया गया। 

इसी दौरान राजस्थान स्टेट ग्रेपलिंग चैंपियनशिप 2021 जोबनेर में आयोजित हुई प्रतियोगिता में चौमूं दूल्हा सिंह की ढाणी निवासी कौशल सैनी एवं ज्योति सैनी ने ग्रेपलिंग में सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। एवं राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली में प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयन होने पर सैनी समाज के पदाधिकारियों के द्वारा माला पहनाकर एवं 3100 रुपये की नगद राशि का पुरस्कार देकर सम्मान किया गया है।


 
इस मौके पर सैनी समाज तहसील अध्यक्ष कुमार सैनी ने कहां कि प्रतिभाओं का सम्मान करने से हौसला बढ़ता है। इस मौके पर नगरपालिका चेयरमैन विष्णु सैनी, समिति के संरक्षक राधेश्याम माली, रामचंद्र तुंदवाल, महामंत्री घीसालाल तंवर, कोषाध्यक्ष प्रभाती लाल सैनी, नानूराम सैनी पूर्व चेयरमैन, सायर सिंह तंवर अध्यक्ष भवन निर्माण समिति, गणेश नारायण बैनाड़िया, गोविंदनारायण सैनी पूर्व चेयरमैन, राजेंद्र इंदौरा, कन्हैया लाल पापटवाण, संयुक्त मंत्री रामेश्वरलाल सिंगोदिया, सहकोषाध्यक्ष दानाराम तंवर,मोहरीलाल चांदोलिया, हीरालाल पांच्या,महेश तंवर,पूर्व अध्यक्ष प्रहलाद सहाय अधोप्या, बाबूलाल बांसा, मुकेश सैनी, लालचंद बागड़ी, रामकिशोर कालाडेरा, शंकरलाल खेजरोली, बनवारी लाल, गजानंद तंवर, सुवालाल सिंगोदिया, सुभाष सैनी, बाबूलाल रांई, भंवरलाल पापटवाण सहित अनेक समाज बंधु आदि उपस्थित रहे।

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments