डॉ.शिखा मील ने दी नि:संतान दंपत्ति को खुशियां

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

डॉ. शिखा मील ने अपने सेवाकाल के 10 साल किए पूर्ण 

नि:संतान डॉ. दंपत्ति के हुई दो जुड़वा बेटियां 

दंपत्ति ने किया डॉ. शिखा मील का सम्मान 

चौमूं (संस्कार सृजन) चौमूं शहर के राधास्वामी बाग स्थित सबसे बड़े बराला हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में कार्यरत डॉ. शिखा मील ने एक बार फिर चहुँओर से निराश नि:संतान दंपति को खुशियां दी हैं |

जानकारी के अनुसार खेतड़ी निवासी डॉ .अमर सिंह चौधरी आईआईएल में नॉर्थ इंडिया मैनेजर के पद पर कार्यरत है , जो 15 साल से नि:संतानता का बोझ झेल रहे थे | डॉक्टर अमर सिंह ने बताया कि हमने जयपुर, जालंधर और बीकानेर में 15 साल तक जाने-माने चिकित्सकों से इलाज लिया लेकिन वहां भी निराशा ही हाथ लगी |

एक दिन हम बराला हॉस्पिटल में आए और अपनी परेशानी डॉ. शिखा मील को बताई | डॉक्टर से मिलने के बाद 3 महीने का ट्रीटमेंट दिया और इस दौरान हमें उम्मीद की किरण नजर आने लगी | किसी ने सच ही कहा है की भगवान के घर देर है, अंधेर नहीं | ऊपरवाला देता है तो छप्पर फाड़कर देता है ! यही बात हमारे साथ हुई और आज हमारे एक नहीं दो जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ है | हम तो जिंदगी भर डॉ.शिखा मील जी का एहसान नहीं भूलेंगे | यह तो भगवान की ही कृपा है की कहां तो हम एक बच्चे के लिए तड़प रहे थे और आज हमें दो - दो जुड़वा बच्चियां प्रदान की हैं | बच्चियों की मां सुमित्रा और दादा शीशपाल ने भी डॉ.शिखा मील और ईश्वर को बारंबार धन्यवाद दिया |


इस दौरान डॉ. शिखा मील ने कहा की हमारा काम किसी भी मरीज को 100 प्रतिशत सही तरीके से ट्रीटमेंट देना है | हमें भी खुशी होती है जब किसी के यहां किलकारियां गूंजती है और हमारा ट्रीटमेंट सफल होता है | ये सब ईश्वर की कृपा है |  हमें खुशी होती है कि किसी की निराशा को हम दूर कर पाए|

गौरतलब है कि आईवीएफ ,निसंतानता और प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. शिखा मील को बराला हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में सेवाएं देते हुए 10 साल पूर्ण हो गए है | अब तक सैकड़ों नि:संतान दंपतियों को मातृत्व का सुख प्रदान किया है |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments