राजस्थान के बड़े निर्माता - निर्देशक भी कर रहे इन्हें फॉलो

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) बीते कुछ सालों तक राजस्थानी फिल्मो को ना दर्शक मिलते थे ना निर्माता ! इसीलिए ज्यादातर स्थानीय कलाकारों का फिल्मो में काम करना एक सपने जैसा हुआ करता था | लेकिन राजस्थान के नए कलाकारों के नए आइडियाज ने राजस्थान की तस्वीर बदल दी है |

जी हाँ हम बात कर रहे हैं जयपुर के एक ऐसे ही कलाकार सोनू धाप की जिनके 2014 में आए एक मोर्डन सांग ' तू ही तू ही ' ने राजस्थानी फिल्मो में ना सिर्फ मोर्डनिटी बल्कि नएपन का दौर शुरू किया |

अपनी शार्ट बजट और शार्ट थ्रिलर फिल्मो से पहचान बनाने वाले सोनू धाप जब सेल्फ डिफेंस कंटीन्यू एक्शन फिल्म और राजस्थान की पहली सुपर हीरो और साइंस फिक्शन फिल्म ' हनुमैंन ' लेकर आए तो राजस्थानी सिनेमा में शार्ट फिल्मो की बाढ़ आ गई | ' हनुमैंन ' से मिलते जुलते नाम वाली फीचर फिल्मे बनने लगी जिनमे से एक वेब सिरीज़ में ' हनुमैंन ' का बैग्राउंग म्यूजिक जस के तस कॉपी किया गया और कुछ राजस्थानी फिल्मो में VFX जैसे नाम सुने जाने लगे |


19 फरवरी 2021 को सोनू धाप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर राजस्थानी फिल्मो को कमाकर देने वाले दस आइडियाज शेयर किए थे | जिसके बाद राजस्थान के कुछ बड़े निर्माता निर्देशकों ने दर्जनों शार्ट फिल्मो का निर्माण शुरू कर दिया | जिससे कई स्थानीय कलाकारों को फिल्मो में काम करने का मौका मिला |


सोनू धाप की फिल्मो की फॉलोइंग ना सिर्फ राजस्थान में बल्कि मुम्बई और साउथ इंडस्ट्री में भी होने लगी है | 26 जनवरी 2019 को सोनी टीवी पर प्रसारित एक डांस शो में जहा ' हनुमैंन ' का डाइलॉग एक परफॉर्मर ने एड किया गया वही साऊथ इंडस्ट्री के एक बड़े निर्देशक ने ' हनुमैंन ' नाम से ही साऊथ की एक सुपरहीरो फिल्म अनाउंस की है जो की अपने आप में ही एक उपलब्धि है ।

इसके अलावा हाल ही में सोनू धाप ने अपनी आने वाली फिल्म ' फौलाद की औलाद ' का टाईटल और फर्स्ट लुक ऑडियन्स और अपने फ़ॉलोअर्स के बीच शेयर किया ।

- रिपोर्ट : सुनील जैन 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments