खेलो से बढ़ती है भाईचारे की भावना

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार सृजन) हस्तेडा के निकटवर्ती ग्राम पंचायत आलीसर स्थित बाबाभूधर दास महाराज की तपोस्थली पर दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन का मंगलवार को समापन हुआ ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कालाडेरा सहरिया कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष मेघराज चौधरी ने समापन के दौरान कहा कि खेलों से जहां शारीरिक विकास होता है वही भाईचारे की भावना भी बढ़ती है । कार्यक्रम की अध्यक्षता आलीसर सरपंच  प्रभु नारायण यादव की । 

इससे पूर्व बाबा भूधर दास जी महाराज धूणा के  महंत गगा दास जी महाराज ने मां शारदा की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । 


इस कार्यक्रम में आलीसर की उपसरपंच पुष्पा पारीक ने भी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगिता में हार - जीत एक ही सिक्के के दो पहलू है । हारने वाली टीम को निराश न होकर अपनी प्रतिभा बढ़ाने के लिए प्रयास करने चाहिए । 

आयोजक विनोद मीणा ने बताया कि दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में 13 टीमों ने भाग लिया जिसमें फाइनल आलीसर व रणजीतपुरा के बीच खेला गया ।  इसमें आलीसर टीम विजेता और उपविजेता रणजीतपुरा टीम रही। विजेता,   उपविजेता ,  तृतीय टीम मंडा भिंडा को भी पुरस्कार देखकर सम्मान किया गया | इसके साथ ही टीमों को जनप्रतिनिधि व महंत गंगा दास महाराज ने विजेताओं को माला पहनाकर, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । 


इस दौरान पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष बीएस यादव ने कहा कि प्रतियोगिताओं के आयोजन से प्रतिभा है सामने आती है इसलिए समय-समय पर खेलों का आयोजन होते रहना चाहिए । 

इस कार्यक्रम में गोविंदगढ़ पंचायत समिति के सदस्य लालचंद कननिवाल , गिरधारी लाल शर्मा ,  छात्र नेता उज्जवल यादव ,  गणेश करीरा ,  कमल शर्मा  , सुनील कुमार स्वामी ,  प्रकाश चंद यादव ,  राजेंद्र शर्मा ,  पवन कुमार स्वामी , प्रवीण कुमार स्वामी सहित टीमें व ग्रामीण जनता उपस्थित रहे ।

- रिपोर्ट : भगवान सहाय यादव 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments