तीसरे मोर्चे को वोट की ताकत से मजबूत करें : नारायण बेनीवाल

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार न्यूज़) खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल शुक्रवार को  गोविन्दगढ पंचायत समिति के सीतारामपुरा, भोपावास, बांसा व जाटावाली ग्राम में जनसम्पर्क किया।


जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव में रालोपा उम्मीदवारों को विजयी बनाने का आह्वान करने आए बेनीवाल ने अपने जन सम्पर्क अभियान में कहा कि प्रदेश में आरएलपी सुप्रीमों हनुमान बेनीवाल ने प्रदेश के गांव,गरीब,किसान व मजदूर को तीसरे विकल्प के रूप में रालोपारूपी पौधा सौपा है, हमें भविष्य के लिए इस पौधे की नीव मजबूत करने के लिए पंचायतीराज चुनाव में रालोपा को मजबूत करना हैं और वह सिर्फ आपके वोट से हो सकता हैं।

जनता को इन चुनावों में ज्यादा से ज्यादा मतदान बोतल के चिन्ह पर करना है। सरकार ने किसानों की सम्पूर्ण कर्ज माफी के वादे को भूला दिया। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। सोलर,तेल व गैस क्षेत्र में काम कर रही कंपनियां भी स्थानीय युवाओं को रोजगार देने में भी उपेक्षा बरत रही है ऐसे में जनता को रालोपा को और अधिक मजबूत करने की जरूरत है ताकि जनहित की लड़ाई मजबूती से लड़ी जा सके। 


प्रदेश महामंत्री छुट्टन यादव ने कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी राजस्थान में व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई लड रही हैं, क्योंकि आजादी के दशकों बाद भी गांव के अंतिम छोर पर बैठा व्यक्ति सरकार की सुविधाओं से वंचित हैं। भाजपा तथा कांग्रेस दोनों दलों ने बारी-बारी से राजस्थान की जनता का शोषण किया है। 


आज प्रदेश में तीसरे विकल्प के रूप में हमें अवसर मिला है, ये तीसरे मोर्चे की ही ताकत है कि भाजपा-कांग्रेस पार्टी के बडे नेताओं को भी इस पंचायतीराज चुनाव में भी गली-गली घूमना पड रहा हैं। इस दौरान उनके साथ पार्टी के पदाधिकारी व अनेक समर्थक मौजूद रहें।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments