लाडनूं में कोर्ट के पास बनेंगे बस स्टैंड, ट्रॉमा सेंटर व नगरपालिका का नया भवन

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

लाडनूं (संस्कार न्यूज़) नगरपालिका मंडल की साधारण सभा की बैठक गुरुवार को पालिकाध्यक्ष रावत खां की अध्यक्षता में पालिका सभागार में आयोजित की गई। बैठक में एजेंडा में निर्धारित 20 प्रस्तावों को पारित किया गया। 

इनके अलावा पार्षद सुमित्रा आर्य ने खंदेड़ा की खुदाई की मांग करते हुए बैठक में बरसात के कारण बस स्टेंड व मालियों का बास में भरे जाने वाले पानी व लोगों के घरों में पानी भर जाने की समस्या उठाई, जिसे प्रस्ताव में शामिल किया गया। 

पार्षद मुन्सफ खान ने बैठक में राजकीय माध्यमिक विद्यालय नंबर 2 के खेल ग्राउंड के काफी समय से चारदीवारी नहीं होने की समस्या उठाते हुए वहां नगर पालिका द्वारा चारदीवारी बनाए जाने,  शहरिया बास के कब्रिस्तान में सीसी रोड बनवाए जाने तथा किसानों को राहत देने हेतु आवारा गायों के लिए फाटक बनवाई जाने और शहर के हर मुख्य मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने व पूर्व में लगे हुए कैमरों को चालू किया जाने के प्रस्ताव रखे। उन्होंने जलदाय विभाग लाडनूं को नगर पालिका द्वारा नई सड़क का निर्माण किए जाने से पूर्व वहां पाईप लाइन डाली जाने की मांग उठाई। 

कोर्ट के पास बनेगा नया बस स्टेंड -

विधायक मुकेश भाकर ने बैठक में कहा कि सभी वार्डों में किसी भी भेदभाव के बिना विकास के काम करवाए जाएंगे। पार्षद की काम की मांगों को आगामी बैठक से पहले ही पूरी करने का प्रयास रहेगा। उन्होंने बताया कि शहर के माजीसा तालाब, दशहरा मेला मैदान व स्टेडियम के सौन्दर्यकरण तथा कोर्ट के पास नगरपालिका की भूमि में बस स्टैण्ड, ट्रोमा सेंटर, व नगरपालिका भवन बनाने की योजना है। इनसे शहर का विकास हो पाएगा। विधायक ने बताया कि लाडनूं में सीवरेज लाइन का काम भी जल्दी होने वाला है, जिन वार्डो में सीवरेज का प्रथम फेज में काम हो रहा है, उन्हें छोड़कर अन्य वार्डों में विकास के काम करवाए जाएंगे। 

हर वार्ड में साढे सात-सात लाख के काम दिए

बैठक में पालिकाध्यक्ष रावत खां ने कहा कि उन्हें जनता ने लाडनूं शहर के विकास के लिए चुना है, इसलिए सभी वार्डों में विकास के काम करवाए जाएंगे। किसी को इस शिकायत का मौका नही मिलेगा कि उनके वार्ड में विकास नही हुआ है। उन्होंने बताया कि सभी पार्षदों को वार्डो में पहले ढाई-ढाई लाख के काम दिए गए थे, फिर 5 लाख के विकास के काम दिए गए। आगे भी सभी काम समानता से दिए जाएंगे। उन्होंने सभी पार्षदों को बैठक को शांति से सुने व सहयोग करने पर आभार जताया। ईओ मघराज डूडी ने शहर के विकास के लिए जो कार्यो की योजना बनाई जा रही है, उसमें सभी पार्षदों की सहमति से ही विकास के काम करवाए जाएंगे।

सफाईकर्मी लगाने में भेदभाव का आरोप

पार्षद अदरीश खां ने बैठक में ठेके पर सफाई कर्मचारियों को रखे जाने के प्रस्ताव पर ऐतराज जताते हुए कहा कि जब नगर पालिका में 213 सफाईकर्मी कार्यरत है और शहर के 45 वार्डों में इनकि समुचित बटवारा किया जाने पर कोई समस्या ही नहीं रहती है, तब यह प्रस्ताव गलत है। उन्होंने इन सफाई कर्मचारियों को भेदभाव पूर्वक लगाये जाने पर ऐतराज जताया। पार्षद मुरलीधर सोनी, राजेश भोजक व ओमप्रकाश सिंह मोयल ने बैठक में एक साथ 20 एजेंडों को शामिल किया जाने को अनुचित बताते संभावना जताई कि  निकट भविष्य में बोर्ड की कोई मीटिंग आयोजित नही किए जाने के संकेत लग रहे हैं, जो कि निर्वाचित पार्षदों के अधिकारों का हनन होगा। जबकि नगरपालिका अधिनियम में दो माह में एक बार साधारण सभा की  मीटिंग बुलाये जाने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि नगरपालिका के प्रावधानों के अनुसार अन्य सरकारी व निजी भवनों में नगरपालिका विकास व अन्य कार्य नहीं करवा सकती है, यह अधिकार एमएलए व एमपी को ही है, जो अपनी क्षेत्र विकास निधि से करवा सकते है।

ये सब रहे उपस्थित

बैठक में थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह कमांडो, उपाध्यक्ष मुकेश खींची, पार्षद सुमित्रा आर्य, अदरीश खान, सुरेन्द्र जांगिड़, मुरलीधर सोनी, राजेश भोजक, मंजू देवी, निर्मला जांगिड़, रेणु कोचर, रुखसाना बानो, विजयलक्ष्मी पारीक, सुमन खींची, ओमसिंह मोहिल, राजेश भोजक, मोहनसिंह चौहान, दिलीप कुमार, बाबुलाल प्रजापत, सन्दीप, यशपाल आर्य, मुनसब खां, सतार खां, फैजू खान, सुगरा बानो, नदीम, गिरधारी ईनाणिया, विजयकुमार भोजक, कन्हैयालाल लोहिया, बाबुलाल रेगर, शांतिलाल रेगर, अनिल सिंधी, बाबूलाल लोहिया, तौफीक आदि तथा कर्मचारीगण मौजूद रहे।

- रिपोर्ट : जगदीश यायावर 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments