यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार न्यूज़) उदयपुरिया मोड चौमूं स्थित निजी विश्विद्यालय यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम बड़े हर्सोल्लास के साथ मनाया गया।  यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार प्रो डॉ प्रदीप कुमार शर्मा ने प्रातः 09:00 बजे झंडारोहण किया। कार्यक्रम में विद्यार्थिओं ने सामाजिक दुरी व मास्क का उपयोग करते हुए मार्च पास्ट कार्यक्रम आयोजित किया। 

आज के दिन विश्विद्यालय के विद्यार्थिओं, स्टाफ के सदस्यों व शिक्षको द्वारा जयपुर वैशाली नगर स्थित खेल मैदान में वृक्षारोपण कार्यकम भी आयोजित किया गया जहाँ विश्विद्यालय परिवार सदस्यों द्वारा लगभग 200 से अधिक पेड़ पौधे लगाए गये। 



कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी डायरेक्टर शारीरिक शिक्षा डॉ बी एस यादव , प्रो दिप्तो मुख़र्जी , प्रो डॉ मृणाल कांति सरकार , प्रो संदीप दास, प्रो चिरोदीप मुख़र्जी, प्रो सायक प्रामाणिक , प्रो रिया सेन , श्रीराम , राजेंद्र महतो , जय कुमार , नन्द किशोर यादव के साथ साथ यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी भी उपस्थित रहे और अपने हाथों से पेड़ लगाए। 



आज का दिन एक और विशेष दिन रहा जिसमे 75वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर, इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) ने इंजीनियर्स भवन में एक पुरस्कार समारोह का आयोजन किया और जिसमे प्रो. डॉ. बिस्वजय चटर्जी (कुलपति, यूईएम जयपुर) को उत्कृष्ट इंजीनियरिंग सर्विसेज टू सोसाइटी अवार्ड से सम्मानित किया। प्रो चटर्जी की और से यह पुरस्कार प्रो.डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा (रजिस्ट्रार, यूईएम जयपुर) ने प्राप्त किया।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



Post a Comment

0 Comments