विहिप विभाग मंत्री बने डॉ मुकेश शर्मा

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

चौमूं ,जयपुर (संस्कार न्यूज़) विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की वार्षिक प्रांत बैठक का आयोजन सेवा सदन जयपुर में किया गया। इस बैठक में विहिप के जिला पदाधिकारी , प्रांतीय अधिकारी एवं केंद्रीय अधिकारी उपस्थित रहे । 

सांभर जिला मंत्री प्रदीप शर्मा ने बताया की इस बैठक में चोमू के राधा बाग कॉलोनी निवासी डॉ मुकेश शर्मा को प्रांत अध्यक्ष प्यारे लाल द्वारा केंद्रीय अधिकारियों की उपस्थिति में विभाग मंत्री की जिम्मेदारी दी गई । 

इस प्रांतीय बैठक में नरपत सिंह केंद्रीय मंत्री एवं विशेष संपर्क प्रमुख , आनंद गोयल केंद्रीय सह मंत्री , दामोदर मोदी प्रांत संरक्षक ,  प्यारे लाल प्रांत अध्यक्ष , अशोक डीडवानिया प्रांत मंत्री , नरेश सौंखिया प्रांत उपाध्यक्ष , राधेश्याम क्षेत्रीय सत्संग प्रमुख सहित अन्य प्रांतीय पदाधिकारी उपस्थित रहे । 

डॉ मुकेश शर्मा पूर्व में लगभग 6 वर्षों तक जिला मंत्री के रूप में कार्य किया । अब संगठन के द्वारा उन्हें विभाग का दायित्व देकर बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। बैठक में विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा की गई जिसमें श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण कार्यक्रम के अतिरिक्त बंगाल में हिंदुओं पर हो रही हिंसा एवं कोरोना काल में विश्व हिंदू परिषद द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की गई एवं उनके बारे में विस्तृत जानकारी रखी गई | प्रांतीय बैठक में पूरे वर्ष भर के संगठन के कार्यक्रमों एवं उत्सवों के बारे में भी चर्चा की गई एवं विभाग एवं जिला पदाधिकारियों को उनके बारे में जानकारी देकर प्रखंड ,खंड और ग्राम समितियों के स्तर तक उन कार्यक्रमों को करने के लिए संपर्क करना , बैठक करना एवं कार्यक्रम करने की योजना बनाई गई । 

विभाग मंत्री डॉ मुकेश शर्मा का चौमूं आगमन पर स्थानीय विहिप एवं बजरंगदल के पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया | जिसमे विहिप जिला मंत्री प्रदीप , उपाध्यक्ष सोहन , संयोजक भूपेंद्र , सहसंयोजक अजय , सुरेंद्र  सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments