कुमार गौतम के नए राजस्थानी गाने कांगसियो ने मचाई धूम

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

मुंबई (संस्कार न्यूज़) कोटा निवासी कुमार गौतम ने अपने करियर में काफी सारे म्यूजिक वीडियो और शॉर्ट फिल्म्स मैं काम किया है जो कि अभी तक सभी प्रोजेक्ट चर्चा में रहे हैं |साथ की कुमार गौतम ने राजस्थानी सिनेमा और यहां की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए 3 म्यूजिक वीडियो में काम किया है जो तीनों ही बॉलीवुड की नामचीन एक्ट्रेसेस के साथ किए हैं, जिसमें राजस्थान की विशेष पोशाक राजस्थान की तहजीब और यहां की संस्कृति की झलकियां देखने को मिलती है |

वर्तमान में कुमार गौतम मुंबई में रहते हैं और कई सारे प्रोजेक्ट में जुड़े हुए हैं | कई कंपनियों ने उन्हें बतौर ब्रांड एंबेसडर चुना है, जिनमें उनके साथ बड़े दिग्गज बॉलीवुड कलाकार भी है | जल्द ही उनके राष्ट्रीय स्तर के प्रोजेक्ट जनता के सामने आने वाले हैं |

कुमार गौतम ने बताया कि आज भी अगर उन्हें कोई राजस्थानी म्यूजिक वीडियो या कोई भी राजस्थानी प्रोजेक्ट के लिए संपर्क करता है तो कुमार गौतम बिना सोचे समझे उसके लिए हामी भर देते हैं क्योंकि वह चाहते हैं कि हमारे राजस्थान की संस्कृति और विरासत पूरी दुनिया में फैले और लोगों को हमारे बारे में जानने का मौका मिले |


कुमार गौतम की जन्म भूमि कोटा है और यहीं से उनकी पढ़ाई पूरी हुई उनके पापा पुलिस महकमे मैं एएसआई के पद पर कार्यरत हैं  | कुमार गौतम को राजस्थान के बेस्ट एक्टर का अवार्ड सन 2019 मैं मिल चुका है | कुमार गौतम का एक राजस्थानी सॉन्ग अभी तक एक करोड़ 75 लाख लोग देख चुके हैं जो रोजाना राजस्थानी टीवी चैनल पर दिखाया जाता है और कल जो गाना रिलीज हुआ है उसका नाम है कांग्सियों जो रिलीज होने के साथ ही चर्चा में बना हुआ है | अभी तीन राजस्थानी गाने और रिलीज होने वाले है |


कुमार गौतम अपने कोटा और राजस्थान से बहुत ज्यादा प्रेम करते हैं | भूतपूर्व में उन्होंने कोटा को लेकर भी कई सारे गाने बनाए और रिलीज किए और अब वह साउथ इंडस्ट्री और भोजपुरी इंडस्ट्री की तरफ कदम बढ़ा चुके हैं और जल्द ही वह प्रोजेक्ट रिलीज होने वाले हैं | आगामी समय में कुमार गौतम कोटा के अंदर एक बड़ी फिल्म की शूटिंग करने का प्लान कर रहे हैं |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments