पति की मौत के बाद पड़ोसी कर रहा था महिला को ब्लैकमेल

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार न्यूज़) पति की मौत के बाद एक युवक से नजदीकियां महिला के लिए परेशानी बन गई। शादी का झांसा देकर युवक ने विधवा महिला के साथ अवैध संबंध बनाए। मोबाइल फोन से उसकी आपत्तिजनक फोटो खींचे। फिर शराब पीकर मारपीट करने लगा। उसकी आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकियां देकर ब्लैकमेल करने लगा।

आरोपी को पकड़ने वाली निर्भया स्क्वायड की महिला पुलिसकर्मी

वह महिला को अपने साथ रखने का दबाव बनाने लगा। इससे परेशान पीड़िता ने महिला हैल्पलाइन नंबरों की मदद से जयपुर में निर्भया स्क्वायड की महिला पुलिस से संपर्क किया। उनको रोते हुए आपबीती बताई। तब पुलिस कांस्टेबल संगीता व शर्मिला ने आरोपी युवक को धरदबोचा। उसे विद्याधर नगर थाना पुलिस को सौंपकर सलाखों के पीछे कर दिया।

यह है पूरा मामला

डीसीपी ऋचा तोमर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दीपक सोनी (27) मेजर शैतान सिंह कॉलोनी, विद्याधर नगर का रहने वाला है। वह नगीना जड़ाई का काम करता है। वहीं 23 वर्षीया पीड़िता महिला के पति का निधन हो चुका है। तब से वह घर खर्च चलाने के लिए घरेलू कामकाज करती है। उसका आरोप है कि कुछ समय पहले उसकी मुलाकात दीपक सोनी से घरों में कामकाज के दौरान हुई थी।

तब दीपक ने उसे बातों में फंसाया। उसे शादी करने का झांसा देकर नजदीकियां बढ़ाई और विश्वास का फायदा उठाकर महिला के साथ दुष्कर्म किया। उसके साथ बनाए गए अवैध संबंधों के दौरान मोबाइल फोन से महिला की आपत्तिजनक फोटो खींच ली। वे कभी कभार साथ भी रहने लगे। इस बीच दीपक ने शराब के नशे में महिला से मारपीट करना शुरु कर दिया।


दीपक की हरकतों से परेशान पीड़िता अलग होकर रहने लगी तब किया ब्लैकमेल

डीसीपी ऋचा के मुताबिक आरोपी दीपक की हरकतों से तंग आकर महिला ने उसे छोड़ दिया। वह अलग रहने लगी। तब आरोपी दीपक ने पीड़िता को साथ रहने का दबाव बनाना शुरु कर दिया। उसे बदनाम करने की धमकियां देकर आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकियां देने लगा। आखिरकार, ब्लैकमेलिंग व मारपीट से परेशान पीड़िता ने जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के महिला हैल्पलाइन नंबरों की सहायता ली। उसने बताया कि वह पहले भी विद्याधर नगर थाने में शिकायतें की थी।


निर्भया आपके साथ है, इन नंबरों पर करें तत्काल शिकायत

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त एवं निर्भया स्क्वॉड टीम की नोडल अधिकारी सुनीता मीणा ने बताया कि महिलाएं एवं बालिकायें निर्भय रहें, क्योंकि निर्भया आपके साथ है। किसी प्रकार की परेशानी हो तो महिला हेल्पलाइन 100, 112, 1090 और व्हाट्सएप हैल्पलाइन नंबर 8764868200 और 7300363636 पर जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के कंट्रोल रूम को सूचित करें। निर्भया स्क्वायड की महिला कर्मी सादा वर्दी में लगातार गश्त करते हुए निगरानी कर रही है कोई भी मनचला अगर आपको परेशान करें तो डरे नहीं बल्कि शिकायत करें।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments