शादी के 55 दिन बाद ही प्रेमी संग भागी महिला

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

जोधपुर (संस्कार न्यूज़) जोधपुर में गुरुवार को एक नवविवाहिता प्रेमी संग भाग गई। उसकी शादी के अभी 55 दिन ही हुए थे। मामला दर्ज होने पर पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी की है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि विवाहिता पहले ही लव मैरिज कर चुकी है। उसके परिवार को यह मंजूर नहीं था। इसलिए जबरदस्ती उसकी दूसरी शादी जोधपुर में कर दी थी।

कुड़ी भगतासनी के सेक्टर नम्बर चार निवासी पंकज की शादी पिछले माह 3 जुलाई को बाड़मेर की पूजा से हुई थी। गुरुवार दोपहर 12 बजे वह प्रेमी संग भाग गई। पंकज ने थाने में मामला दर्ज कराया है। जांच सब इंस्पेक्टर कानाराम सीरवी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बाड़मेर रूट पर होटल के कैमरे तलाशे जा रहे हैं। यहां गाड़ी के फुटेज सीसीटीवी में आए हैं। पाली की ओर जाने वाले टोल नाके के भी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, पर उसमें विवाहिता नहीं दिखी है।

दरवाजे पर खड़ी थी, गाड़ी आई और बैठ कर निकल गई
पूजा की सास ने बताया कि बहू हमेशा दरवाजे पर खड़ी नहीं होती है। गुरुवार को बार-बार दरवाजे पर खड़ी हो रही थी। 12 बजे के करीब एक बड़ी गाड़ी आई। वह उसमें बैठ कर चली गई। पूजा के भाई श्रवण ने बताया कि उसने बाड़मेर में लव मैरिज की थी। परिवार इसके खिलाफ था। जोधपुर लाकर उसकी जबरदस्ती दूसरी शादी करा दी गई।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments