नवीन राज्य युवा नीति के मसौदे पर हुई चर्चा

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार न्यूज़) शासन सचिव, युवा मामले व खेल विभाग एवं अध्यक्ष राजस्थान युवा बोर्ड  विकास सीताराम भाले ने कहा कि ‘नवीन राज्य युवा नीति’ का उद्देश्य युवाओं का अपनी पूर्ण क्षमताओं के साथ सशक्त व सक्षम कर सर्वांगीण विकास करना और उनके माध्यम से राष्ट्र को अन्तरराष्ट्रीय समुदाय में उचित स्थान दिलाना है।

भाले राज्य सरकार की जन घोषणा पत्र के क्रियान्वयन के लिए नवीन राज्य युवा नीति के मसौदे को तैयार करने व तकनीकि सहयोग देने के लिए यूएनओ की विभिन्न संस्थाओं यूनिसेफ, यूनएफपीए, यूनेस्को, डब्ल्यूएचओ, यूएनडीपी के पदाधिकारियों को शुक्रवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित बैठक में सम्बोधित कर रहे थे।

शासन सचिव ने युवाओं को परिभाषित करते हुए बताया कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने 15 से 29 वर्ष तक कि आयु के व्यक्ति को युवा माना है। उन्होंने कहा कि युवा जीवन का यह समय व्यक्ति ही नहीं बल्कि समाज और राष्ट्र का भविष्य तय करता है लेकिन इस काल में युवाओं को करियर, सफलता, आजीविका, मनोवैज्ञानिक, समाज व मित्रों का दबाव जैसी अनिश्चिताओं का भी सामना करना पडता हैं। ऎसे में राज्य में ऎसी युवा नीति तैयार की जाए जिसे युवा आत्मसात् कर सकें, जिसमें यहां की माटी की महक हो और जिसे धरातल पर साकार किया जा सके। 

भाले ने बताया कि युवाओं की आंशकाओं, अपेक्षाओं और अवश्यकताओं के अनुरूप नई राज्य युवा नीति में पांच मूल आधाराें पर 11 प्राथमिकता के क्षेत्र निर्धारित किये गये हैं। इन प्राथमिकता क्षेत्रों को शिक्षा, रोजगार और कौशल विकास, उद्यमशीलता, स्वास्थ्य एवं स्वच्छ जीवन शैली, खेल एवं मनोरंजन, सामाजिक मूल्यों को बढ़ावा देना, सामुदायिक विनियोजन, राजनीतिक और शासन में भागीदारी, युवाओं की शासन में भागीदारी, समावेशन और सामाजिक न्याय में बांटा गया है।भाले ने कहा कि इन प्राथमिकता क्षेत्रों में यूएनओ की विभिन्न संस्थाओं से प्राप्त सुझावों को भी सम्मिलित किया जाएगा। साथ ही विभाग की वेबसाइट के माध्यम से आमजन से सुझाव आमंत्रित कर नवीन राज्य युवा नीति का फाइनल प्रारूप तय किया जाएगा। 

बैठक में उप शासन सचिव, युवा मामले एवं खेल विभाग कश्मी कौर ने कहा कि यूएनओ की महत्वपूर्ण अन्तरराष्ट्रीय संस्थाओं ने अन्य राज्यों के लिए युवा नीति तैयार करने में अतुलनीय सहयोग दिया है। राज्य की नवीन युवा नीति तैयार करने में इन संस्थाओं से ऎसे ही सहयोग की अपेक्षा है।  

राजस्थान युवा बोर्ड के समन्वयक कैलाश चन्द पहाड़िया ने पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से ‘नवीन राज्य युवा नीति’ के मसौदे का प्रस्तुतिकरण दिया। 

इस अवसर पर यूनिसेफ, यूएनडीपी, डब्ल्यूएचओ, यूएनएफपीए के प्रतिनिधियों ने जीवन कौशल, साइबर क्राईम, मानसिक स्वास्थ्य, शिक्षा, सामाजिक कुरीतियों, बाल विवाह, नशा, वित्त प्रबंधन जैसे युवाओं से सम्बन्धित मुद्दों पर अपने सुझाव दिए। 

बैठक मेें राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद के सचिव राजू लाल गूर्जर, राजस्थान युवा बोर्ड के सदस्य सचिव राम बाबू सैनी सहित यूनिसेफ के संजय निराला, यूएनडीपी के डॉ राकेश विश्वकर्मा, यूनएफपीए के कुमार मनीष एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।  

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.  

Post a Comment

0 Comments