ICC ने जारी किया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 सत्र का शेड्यूल

   जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

नई दिल्ली (संस्कार न्यूज़) ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के 2021 के सत्र का समापन भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए फाइनल मुकाबले के साथ समाप्त हो गया है। अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अगले सत्र की शुरुआत भारत और इंग्लैंड के बीच अगस्त से शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ होगी। इससे पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के 2021-23 सत्र का शेड्यूल सामने आ गया है। 



अगले दो साल में इंग्लैंड की टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत सबसे ज्यादा मुकाबले खेलने वाली है। इंग्लैंड की टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 22 मैच खेलने हैं, जबकि दूसरे नंबर पर भारतीय टीम है, जिसे 19 मैचों में 6 टीमों से भिड़ना है। तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है, जिसे 18 मैचों की सीरीज में 6 टीमों से भिड़ना है। इसमें एक पांच मैचों की सीरीज भी खेली जानी है, जो इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज होगी। भारत भी पांच मैच की एक सीरीज खेलेगा, जिसमें इंग्लैंड उसके सामने होगी। इस तरह इंग्लैंड दो सीरीज पांच-पांच मैचों की खेलेगा।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अगले सत्र में कुल 9 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं, जिसमें न्यूजीलैंड, भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश की टीम का नाम शामिल है। सभी टीमों को तीन सीरीजें अपनी सरजमीं पर खेलनी हैं, जबकि इतनी ही सीरीज विदेशी सरजमीं पर खेलनी हैं। मुकाबला जीतने पर टीम को 16 अंक मिलने वाले हैं, जबकि मैच ड्रॉ होने की स्थिति में 4-4 अंक दोनों टीमों को मिलेंगे। इसके अलावा मुकाबला टाई होने पर 6-6 अंक दोनों टीमों के खाते में जाएंगे। 

यह भी पढें - BCCI ने खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार के लिए की इन खिलाड़ियों के नाम की सिफारिश

WTC 23 के लिए टीमें और उनके मैच

इंग्लैंड (22 मैच)

घर पर - भारत (5), न्यूजीलैंड (3) और दक्षिण अफ्रीका (5)

विदेश में - ऑस्ट्रेलिया (5), वेस्टइंडीज (3) और पाकिस्तान (3)

भारत (19 मैच)

घर पर - न्यूजीलैंड (2), श्रीलंका (3) और ऑस्ट्रेलिया (4)

विदेश में - इंग्लैंड (5), दक्षिण अफ्रीका (3) और बांग्लादेश (2)

ऑस्ट्रेलिया (18 मैच)

घर पर - इंग्लैंड (5), वेस्टइंडीज (2) और दक्षिण अफ्रीका (3)

विदेश में - पाकिस्तान (2), श्रीलंका (2) और भारत (4)

दक्षिण अफ्रीका (15 मैच)

घर पर - भारत (3), बांग्लादेश (2) और वेस्टइंडीज (2)

विदेश में - न्यूजीलैंड (2), इंग्लैंड (3) और ऑस्ट्रेलिया (3)

न्यूजीलैंड (13 मैच)

घर पर - बांग्लादेश (2), दक्षिण अफ्रीका (2) और श्रीलंका (2)

विदेश में - भारत (2), इंग्लैंड (3) और पाकिस्तान (3)

वेस्टइंडीज (13 मैच)

घर पर - ऑस्ट्रेलिया (2), न्यूजीलैंड (2) और इंग्लैंड (3)

विदेश में - दक्षिण अफ्रीका (2), श्रीलंका (2) और (4)

पाकिस्तान (13 मैच)

घर पर - पाकिस्तान (2), इंग्लैंड (3) और बांग्लादेश (2)

विदेश में - वेस्टइंडीज (2), बांग्लादेश (2) और श्रीलंका (2)

श्रीलंका (13 मैच)

घर पर - ऑस्ट्रेलिया (2), पाकिस्तान (2) और वेस्टइंडीज (2)

विदेश में - बांग्लादेश (2), भारत (3) और न्यूजीलैंड (2)

बांग्लादेश (12 मैच)

घर पर - पाकिस्तान (2), श्रीलंका (2) और भारत (2)

विदेश में - न्यूजीलैंड (2), दक्षिण अफ्रीका (2) और वेस्टइंडीज (2)


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments