'सरकार कहती है बार-बार हाथ धोवो, चूरू की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में तो पीने को भी पानी नहीं'

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

चूरू (संस्कार न्यूज़) चूरू की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में छह दिन से पानी नहीं आया है। यहां के निवासियों ने कलेक्टर साँवर मल वर्मा की ओर से पेयजल समस्या के समाधान हेतु स्थापित कंट्रोल रूम में भी शिकायत दर्ज करवा दी, उसका भी कोई असर नहीं हुआ है। 

जलदाय विभाग के सहायक अभियंता मेजर खान का कहना है कि पानी साहवा से ही नहीं आ रहा है। इधर पानी नहीं आने के कारण हाउसिंग बोर्ड कोलोनी के नागरिकों को बहुत परेशानी हो रही है। यहां आमजन की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। 

एक नागरिक ने कहा कि प्रशासनिक अनदेखी व लापरवाही के कारण लोगों को बेवजह ही पानी के लिए भटकना व तरसना पड़ रहा है। सम्बन्धित अधिकारी आंखें बंद करके मजे से बैठे हैं। उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। एक जने ने तो यहां तक कह दिया कि सरकार कह रही है, बार-बार हाथ धोवो, चूरू की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में तो एक बार पीने के लिए भी पानी नहीं आ रहा है। गरीब लोग एक-एक बाल्टी पानी के लिए भटक रहे हैं। यहां जलदाय विभाग के अधिकारियों के घरों में 6 दिन तक पानी नहीं पहुँचे तब उनको पता चलेगा।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments