तृतीय अश्वत्थ रोपण प्रकल्प का हुआ शुभारंभ

 जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

चूरू (संस्कार न्यूज़) हल्हारिणी अमावस्या के पावन उपलक्ष पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इंजीनियर गिरधारी लाल तंवर ने आपणी योजना के तहत पीपल का पौधा लगाकर सद्गुरु देव श्री जी बाबा महाराज, मथुरा की पावन स्मृति में तृतीय अश्वत्थ रोपण प्रकल्प का शुभारंभ किया। 

इस अवसर पर गिरधारी लाल तंवर ने कहा कि यदि हमको प्राण वायु चाहिए तो हम सबको मिलकर अधिक से अधिक पौधरोपण कर उनकी देखभाल करनी चाहिए। जिससे हमारे समक्ष प्राकृतिक संकट उपस्थित ना हो। तंवर ने कहा कि आज प्रदूषण से बचने का एक मात्र उपाय है पेड़ लगाओ, प्रकृति बचाओ। इन्होंने बताया कि इससे पूर्व में भी पीपल के पेड़ लगाए गए जो कि आज विशाल पेड़  बनकर राहगीरों को शीतल छाया प्रदान कर रहे हैं। 

इस अवसर पर फ़िल्म निर्माता राजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि श्रीजी बाबा की स्मृति में चल रहे इस प्रकल्प के तहत गत दो सालों से यह अभियान आसाढ़ बदी अमावस्या से पूर्णिमा तक चलता है। जिसके तहत देशभर में लोग पीपल व वट का रोपण अपनी स्वेच्छा से कर अभियान को गति प्रदान कर रहे हैं। 

यह भी पढें - राव नेशनल कांग्रेस वर्किंग कमिटी के प्रदेश सचिव मनोनीत

इस अवसर पर श्री ठाकुर जी राईटर हाऊस के संस्थापक व लेखक शिवनंदन शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम 15 दिन तक लगातार चलेगा। इस दौरान पूरे देश में पीपल के पौधे लगाये जायेंगे। इस मौके पर परमेश्वर लाल, मनोज कुमार सैनी, शिवराज, शुभकरण, ताराचंद सैनी, आसिफ खान, सुशील पड़िहार आदि मौजूद रहे। यहां परमेश्वर लाल रीको का विशेष योगदान रहा। इसी प्रकार श्री माधोपुर में दलीप शर्मा के नेतृत्व में पीपल लगाया गया।

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


Post a Comment

0 Comments