प्रदेश में पशु चिकित्साधिकारियों की होगी नियुक्ति

  जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार न्यूज़) राज्य सरकार की ओर से तत्काल पशु चिकित्सा व्यवस्था सुचारू करने के लिए अर्जेन्ट टेम्पररी आधार पर तीन सौ पशु चिकित्साधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी।


पशुपालन मंत्री  लालचन्द कटारिया ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से 900 पशु चिकित्सकों की भर्ती प्रक्रियाधीन है, जबकि राज्य में पशु चिकित्सकों के काफी पद रिक्त हैं, जिससे योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में दिक्कतें आ रही है। उन्होंने बताया कि अर्जेन्ट टेम्पररी आधार पर तीन सौ पशु चिकित्साधिकारियों को नियुक्ति देने के लिए वित्त विभाग की ओर से सहमति प्रदान कर दी गई है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही जिलेवार इन रिक्त पदों को भरने की कार्यवाही पूर्ण कर ली जाएगी। 


पशुपालन विभाग की शासन सचिव डॉ. आरुषी मलिक ने बताया कि इन नियुक्तियों से राज्य में मानसून के दौरान पशुओं में होने वाली मौसमी बीमारियों की रोकथाम एवं माकूल व्यवस्था बनाये रखने के साथ-साथ विभागीय योजनाओं को गति मिल सकेगी। 


गौरतलब है कि 900 पशु चिकित्साधिकारियों की भर्ती के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से पिछले साल 2 अगस्त को लिखित परीक्षा आयोजित कर परिणाम जारी किया जा चुका है। लेकिन प्रकरण उच्च न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण आयोग की ओर से साक्षात्कार के लिए तिथियों का निर्धारण अभी लम्बित है। वर्तमान में विभाग में पशु चिकित्साधिकारियों के स्वीकृत पदों में से 50 प्रतिशत से अधिक पद रिक्त चल रहे हैं। ऎसे में अर्जेन्ट टेम्पररी आधार पर तीन सौ पशु चिकित्साधिकारियों को नियुक्ति दी जा सकेगी।

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments