विशेष ग्राम सभा में पारित हुआ ओडीएफ प्लस सर्टिफिकेट

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

रुण्डल (संस्कार न्यूज़) ग्राम पंचायत रुण्डल में शुक्रवार को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस ग्रामसभा का मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायत रुण्डल को ओ.डी.एफ. प्लस घोषित करवाना था। गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से ग्राम पंचायत रुण्डल में स्वच्छता हेतु अनेक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है ताकि ग्राम पंचायत को आदर्श स्वच्छ ग्राम पंचायत बनाया जा सके। 

सरपंच मोहिनी पूरणमल यादव ने बताया कि ग्राम में पानी की निकासी के लिए नालियों की समुचित व्यवस्था नहीं थी इस कारण पानी सड़कों पर बहता रहता था इसके समाधान हेतु नालियों की समुचित व्यवस्था की गई है एवं इस पानी को सोख्ता गड्ढे में डाला जा रहा है जिससे सड़कों पर साफ सफाई दिख रही व पानी को संरक्षित किया जा रहा है ग्राम विकास अधिकारी हरीश गुप्ता ने बताया कि गांव के मुख्य मार्गो के किनारे कचरे के ढेर पड़े हुए थे । इसके निस्तारण हेतु गांव में कचरा संग्रहण केंद्र (आर.आर.सी) की स्थापना की गई है। इस कचरा संग्रहण केंद्र पर कचरा ले जाने हेतु कचरा संग्रहण वाहन की व्यवस्था की गई है जो घर-घर जाकर कचरा संग्रहण कर रहा है। 

साथ ही गांव में जिन स्थानों पर कचरा डाला जाता था वहां पर वृक्षारोपण कर मिनी गार्डन बनाए जा रहे हैं तथा उन्हीं स्थानों पर जागरूकता हेतु संदेश बोर्ड लगाए गए हैं ।इसी के साथ दुकानदारों को नोटिस देकर कचरा पात्र रखने हेतु पाबंद किया गया है। गांव में स्वच्छता हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया गया है । वार्ड पंचों को वार्डवार जिम्मेदारियां सौंपी गई है उपरोक्त समितियों में वार्ड पंचों के अलावा ग्राम के गणमान्य व्यक्तियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, विद्यार्थियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सामाजिक संस्थाओं आदि को शामिल किया गया है। स्वच्छता जागरूकता हेतु विभिन्न रैलियां निकाली गई है, जगह-जगह सभाएं आयोजित की गई है, जिसके अंतर्गत ग्राम में सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं ।

गांव वालों ने बताया कि हमारे गांव में पहले बहुत ज्यादा गंदगी का आलम था। हर जगह कीचड़ भरा रहता था जिससे बीमारियों की बहुत ज्यादा आशंका थी जिससे ग्रामीणजनों को काफी समस्याओं का सामना करना पढ़ता था लेकिन यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि ग्राम पंचायत रुण्डल पूरे प्रदेश में प्रथम आदर्श स्वच्छ पंचायत ओ.डी.एफ. प्लस बनने की ओर अग्रसर है। ग्राम पंचायत एवं ग्रामीणों की सामूहिक प्रयासों से हमारा गांव आदर्श स्वच्छ ग्राम पंचायत बनने की ओर अग्रसर है। ओ.डी.एफ. प्लस प्रमाण पत्र विकास अधिकारी सांगानेर मुरारी लाल शर्मा एवं  विकास अधिकारी आमेर ओम्कारेश्वर शर्मा के मुख्य आतिथ्य में जारी किया गया । 

यह भी पढें - जल्द मिल सकती है पेट्रोल-डीजल की बढती कीमतों से राहत

इस मौके पर  सहायक अभियंता नरेश शर्मा, कनिष्ठ अभियंता नीलू सैनी, सहायक विकास अधिकारी जितेन्द्र शर्मा, देवकीनंदन शर्मा, मुन्नालाल, सुरेश जांगिड़, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर दीपचंद जांगिड़, ग्राम विकास अधिकारी हरीश गुप्ता, पंचायत सहायक कैलाश यादव, सरपंच प्रतिनिधि पूरणमल यादव, उपसरपंच हीरालाल सांवरिया, वार्डपंच इस्माइल खान, धर्मवीर सिंह शेखावत, दीपक अग्रवाल, गायत्री देवी, सुमन देवी, ग्रामीणजन भंवर सिंह शेखावत, रामसिंह खड़ोत्या, डॉ अम्बेडकर विचार मंच समिति रुण्डल के मंगल चंद चांदोलिया, मिथुन कुमार, कृष्ण बंशीवाल, नारायण लाल यादव, गोपाल सोनी समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



 


 

Post a Comment

0 Comments