पहली बार रेलवे स्टेशन के ऊपर बना फाइव स्टार होटल, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

गांधीनगर (संस्कार न्यूज़) गुजरात की राजधानी गांधीनगर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का रेलवे स्टेशन तैयार किया गया है। देश में पहली बार स्टेशन के ऊपर फाइव स्टार होटल का निर्माण किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में विकसित गांधीनगर कैपिटल रेलवे स्टेशन व होटल पर सामाजिक व पारिवारिक समारोह का आयोजन करने के लिए वातानुकूलित हॉल व 1100 मीटर की खुली जगह उपलब्ध होगी। प्रधानमंत्री मोदी 16 जुलाई को गांधीनगर स्टेशन एवं होटल का लोकार्पण करेंगे। इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक संजीव कुमार लोहिया के मुताबिक, देश में पहली बार किसी रेलवे स्टेशन पर होटल का निर्माण हुआ है।

गांधीनगर रेलवे एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (गरुड़) तथा इंडियन रेलवे का यह संयुक्त उपक्रम है, जिसमें गरुड़ की हिस्सेदारी 74 फीसद है। स्टेशन पर ढाई गुणा ढाई मीटर के 50 स्तंभों के ऊपर 318 कमरों का फाइव स्टार होटल बनाया गया। रेलवे स्टेशन से 22 मीटर ऊपर होटल है तथा वहां पहुंचने के लिए रेलवे स्टेशन के दोनों ओर अंडरपास भी दिए गए। महात्मा मंदिर के ठीक सामने नवनिर्मित रेलवे स्टेशन तथा पांच सितारा होटल के निर्माण से महात्मा मंदिर पर आयोजित सेमिनार कॉन्फ्रेंस अंतरराष्ट्रीय स्तर की बिजनेस मीट में शामिल होने वाले उद्यमियों, सेलर्स व बायर्स के लिए बड़ी सुविधा होगी। रेलवे स्टेशन दिव्यांगों के लिए 100 फीसद अनुकूल हो इस तरह निर्मित किया गया है। रेलवे स्टेशन के दोनों ओर 105 मीटर की लोहे की मेहराब लगाई गई है, जिसमें कहीं पर भी जोड़ नहीं है। स्टेशन के बाई ओर बनाया गया विशाल वातानुकूलित हॉल सामाजिक व पारिवारिक समारोह के लिए भी उपलब्ध होगा। इसके बाहर ही 11 मीटर का खुला स्थल है।



गांधीनगर स्टेशन से प्रतिदिन सात ट्रेनें गुजरती है। इनमें से हाल ही शुरू की गई गांधीनगर वाराणसी तथा अहमदाबाद वनेठा वाया वड़नगर मेमू ट्रेन शामिल है। यहां रेन वाटर हार्वेस्टिंग तथा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित है। प्रोजेक्ट की लागत 793 करोड रुपये है, जिसमें से 93 करोड़ स्टेशन पर खर्च हुए हैं। गरुड़ के संयुक्त प्रबंध निदेशक पीएम चौधरी ने बताया कि स्टेशन पर तीन प्लेटफार्म, दो एस्केलेटर्स, तीन एलिवेटर तथा दो पेडेस्ट्रियन सबवे का निर्माण किया गया है।

यहां एक विशाल प्रार्थना खंड बनाया गया है। साथ ही, आठ आर्ट गैलरी हैं, जिनसे गुजरात के ऐतिहासिक स्थलों व लोक कला के दर्शन होते हैं। बेबी फीडिंग रूम, ऑडियो वीडियो एलइडी स्क्रीन तथा अत्याधुनिक वेटिंग रूम स्टेशन के खास आकर्षण हैं। प्रधानमंत्री मोदी 16 जुलाई को गांधीनगर स्टेशन एवं होटल, वडनगर में नवनिर्मित रेलवे स्टेशन सहित आठ विकासलक्षी योजनाओं का लोकार्पण करेंगे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments